Advertisment

Book Flight Ticket on Whatsapp: अब घर बैठे व्हाट्सएप पर फ्लाइट की टिकट करें बुक, बस एक नंबर करना होगा मोबाइल में सेव

Book Flight Ticket on Whatsapp: अब घर बैठे व्हाट्सएप पर फ्लाइट की टिकट करें बुक, बस एक नंबर करना होगा मोबाइल में सेव

author-image
Manya Jain
Book Flight Ticket on Whatsapp: अब घर बैठे व्हाट्सएप पर फ्लाइट की टिकट करें बुक, बस एक नंबर करना होगा मोबाइल में सेव

Book Flight Ticket on Whatsapp: आजकल तेज सोशल मीडिया के ज़माने में हर काम घर बैठे बस स्मार्टफोन के माध्यम से हो जाता है. इसी तरह व्हाट्सएप पर धीरे-धीरे फीचर्स बढ़ते जा रहें हैं. अभी तक आप व्हाट्सएप पर बातें करना, शेयरिंग करना होता था.

Advertisment

हाल ही में व्हाट्सएप ट्रेन टिकट की बुकिंग करने की सुविधा की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब आप फ्लाइट टिकट बुकिंग भी व्हाट्सएप की मदद से कर सकते हैं. इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है.

इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एआई कनवर्सेशन बुकिंग असिस्टेंट 6Eskai को व्हाट्सएप पर लॉन्च किया है. इस सुविधा की मदद से यात्री अब टिकट व्हाट्सएप पर बुक कर सकते हैं.

 बुकिंग के लिए लॉन्च हुआ 6Eskai

इंडिगो ने फ्लाइट बुकिंग के एआई कनवर्सेशन बुकिंग असिस्टेंट 6Eskai को लॉन्च किया है. जिसे Riafy ने डेवलप किया है. अब इंडिगो में फ्लाइट बुकिंग से लेकर, बोर्डिंग पास जनरेट करना, फ्लाइट का स्टेटस चेक करना व्हाट्सएप की मदद से कर सकेंगे.

Advertisment

सामान्य तौर पर अगर किसी को फ्लाइट बुक करनी हो तो. यहां तो वह एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाता है या फिर ट्रैवल वेबसाइट पर.

गूगल पार्टनर Riafy ने इस सर्विस को डेवलप किया है. इस सर्विस में यात्री फ्लाइट से जुड़े सवाल व्हाट्सएप पर पूछ सकेंगे. आप इस सुविधा के तहत टेक्स्ट और  वॉइस के जरिये इंग्लिश, हिंदी और तमिल  भाषा में सवाल पूछ सकते हैं.

फ्लाइट ऑपरेटर्स ने ये जानकारी अपने ग्राहकों के साथ भी शेयर की है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए वॉट्सऐप सर्विस को लेकर जानकारी दी है.

इस नंबर पर करें कॉल 

आपको इसके लिए अपने फोन में एक व्हाट्सएप नंबर +91 7065145858 करना होगा. जब आप इस नंबर को सेव कर लेंगे चैट शुरू हो जाएगी. जिसके बाद आप अपनी यात्रा से जुड़ा कोई भी सवाल टेक्स्ट और  वॉइस मैसेज के जरिए पूछ सकते हैं.

Advertisment

जिसमें यात्री अब व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंडिगो बुकिंग असिस्टेंट 6Eskai का इस्तेमाल करना होगा.

जैसा ही आपका  मैसेज सेंड होगा आपसे ai भाषा का चयन करने को कहेगा. भाषा का चयन करने के बाद आओ सवाल पूछ सकते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें