Advertisment

अब मध्यप्रदेश में ईवी वाहनों पर मिलेगी छूट: सरकारी भवनों में भी लगेंगे चार्जिंग स्टेशन, जानें किन वाहनों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

EV Subsidy in MP: मध्यप्रदेश में ईवी वाहनों पर मिलेगी छूट, सरकारी भवनों में भी लगेंगे चार्जिंग स्टेशन, किन वाहनों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

author-image
Manya Jain
EV Subsidy in MP

EV Subsidy in MP

EV Subsidy in MP: मध्यप्रदेश में गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर नकद सब्सिडी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के संशोधित ईवी पालिसी के ड्राफ्ट से देश में इलेक्ट्रॉनिक वीकल को बढ़ावा देने के लिए नकद सब्सिडी का प्रोविशन दिया गया है.

Advertisment

बता दें यह सब्सिडी “पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर मिलेगा. इस सब्सिडी के लिए केंद्र सरकार पर लगभग 600 करोड़ का वित्तीय भार आएगा. देश में ईवी वाहनों के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग नोडल एजेंसी बनी हुई हैं.

जिसमें मध्यप्रदेश में विभाग ने 2019 में बनी ईवी पालिसी का संशोधित ड्राफ्ट साल 2023 में तैयार की थी. तब ही से ये ड्राफ्ट विभागीय मुख्यालय के पास लंबित है.

आने वाले 10 सालों तक ईवी पर टोल टैक्स फ्री रखने की भी बात कही गई है. इसके अलावा ईवी के लिए सरकारी जमीन देने का प्रावधान है. इस निति में यह भी शामिल होगा कि सरकारी भवन में चार्जिंग स्टेशन भी बनाएं जाएंगे.

Advertisment

इस तरह मिलेगी सब्सिडी 

आपको पहले 1 लाख टू-व्हीलर वाहन पर 10 हजार रुपए

पहले 15 हजार ऑटो-रिक्शा वाहन पर 20 हजार रुपए

पहले 5 हजार चौपहिया वाहन पर 50 हजार रुपए

पहले 100 बस वाहन पर 10 लाख रुपए

इन राज्यों में मिलती हैं इतनी सब्सिडी 

दिल्ली 

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को फोर व्हीलर पर 10 हजार रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी मिलती है. जिसमें शुरूआती एक हजार ग्राहकों के लिए लगभग सब्सिडी की लिमिट 1.5 लाख रुपये रखी गई है।

टू-व्हीलर खरीदने पर लगभग 5000 रुपये प्रति किलोवाट

टू-व्हीलर ईवी खरीदने पर लगभग 30 हजार रुपये सब्सिडी

गुजरात 

गुजरात में अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो आपको कार की हर किलोवाट बिजली पर 10,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले पहले 10,000 लोगों को कुल 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदते हैं, तो आपको 10,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वाले पहले 1.1 लाख लोगों को 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

Advertisment

साथ ही, आपको वाहन के रजिस्ट्रेशन या रोड टैक्स के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड गाड़ियों पर छूट दिए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली छूट को भी बढ़ा दिया है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला लिया है।

अब यूपी में दोपहिया वाहन ख़रीदने पर आपको 5 हजार रुपए की और चार पहिया वहान खरीदने पर 1 लाख रुपए की भारी सब्सिडी मिलने वाली है। इसी के साथ सरकार ने इस योजना को अक्टूबर, 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है।

Advertisment

इलेक्ट्रिक वाहनों पर लाखों की छूट: इस राज्‍य की सरकार ने दिया लोगों को बड़ा तोहफा, 3 साल के लिए बढ़ाई योजना,जानें डिटेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें