Bhopal to Mathura Direct Train: भोपाल से मथुरा जानें वालों यात्रियों के लिए काम की खबर है. अब भोपाल से मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन परिक्रमा के लिए हर दिन जाने वाले करीब 200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
जिसके लिए रेलवे शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को मथुरा में हाल्ट देने (Bhopal to Mathura Direct Train) की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने से श्रद्धालुओं को भोपाल एक्सप्रेस से सीधे मथुरा जानें की सुविधा मिल सकती है.
इस संबंध में सीनियर डीसीएम ने जानकारी दी कि भोपाल से मथुरा-वृंदावन जाने वाली मांग को रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.
पहले आगरा कैंट उतरते थे यात्री
अभी रोज भोपाल एक्सप्रेस से मथुरा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को आगरा कैंट या दिल्ली उतरना पड़ता है. इसके साथ ही, भोपाल को लखनऊ के लिए 8 कोच वाली सिटिंग और पाटलिपुत्र के लिए 20 कोचों की स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस नवंबर में मिलने जा रही है.
सिकंदराबाद- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा दिवाली और छठ पर्व पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सिकंदराबाद और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन (07175-07176 ) का संचालन किया जा रहा है.
इस ट्रेन के संचालन से भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से सिकंदराबाद और गोरखपुर के लिए यात्रा करने वालों को सुविधा होगी. सिकन्दराबाद-गोरखपुर-सिकन्दराबाद (07175-07176 स्पेशल ट्रेन (Sikandrabad Gorakhpur Special Train) सिकन्दराबाद से 29 अक्टूबर, 05 और 12 नवंबर 2024 यानी प्रत्येक मंगलवार से तथा गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 और 14 नवंबर, 2024 यानी प्रत्येक गुरुवार से तीन फेरे लगाएगी.
इस लिंक पर जाकर पढ़ें: दिवाली और छठ पर्व पर सिकंदराबाद- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन: ये गाड़ी इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से गुजरेगी
रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे की तरफ से 9 नवंबर तक हर शनिवार रानी कमलापति से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी.
रेलवे ने इसे लेकर विशेष इंतजाम किया है. इसके साथ ही रानी कमलापति (Diwali-Chhath Special Train) से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अगर आप भी त्योहारों पर यात्रा करने जा रहें तो आप रेलवे का प्लान देख सकते हैं.