Bhopal to Mathura Direct Train: भोपाल से मथुरा जानें वालों यात्रियों के लिए काम की खबर है. अब भोपाल से मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन परिक्रमा के लिए हर दिन जाने वाले करीब 200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
जिसके लिए रेलवे शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को मथुरा में हाल्ट देने (Bhopal to Mathura Direct Train) की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने से श्रद्धालुओं को भोपाल एक्सप्रेस से सीधे मथुरा जानें की सुविधा मिल सकती है.
इस संबंध में सीनियर डीसीएम ने जानकारी दी कि भोपाल से मथुरा-वृंदावन जाने वाली मांग को रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.