Advertisment

अब बैंक जाने से पहले ब्रांच मैनेजर से करना होगा संपर्क, नाम व नंबरों की लिस्ट जारी

author-image
News Bansal
अब बैंक जाने से पहले ब्रांच मैनेजर से करना होगा संपर्क, नाम व नंबरों की लिस्ट जारी

धमतरी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने 11 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल रात तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान जिले में आने वाली सभी बैंकों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी बैंक सुबह 11 बजे से 02 बजे के बीच खुलेंगे और इस समयावधि में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सिर्फ जरूरी कार्य का निष्पादन ही करेंगे।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को आदेशित किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान बैंकिंग प्रबंधन उन सेवाओं की सूची कार्यालय के बाहर ग्राहकों के अवलोकनार्थ चस्पा करेगा, जिनका निष्पादन किया जाना है। साथ ही जिस व्यक्ति को उक्त अवधि में बैंक आने-जाने की छूट रहेगी, वह शाखा प्रबंधक से व्यक्तिगत तौर पर मोबाइल पर कॉल करके अनुमति प्राप्त करेगा तथा शाखा प्रबंधक के द्वारा निर्धारित की गई समयावधि में उपस्थित होकर संबंधित कार्य सम्पादित करा सकेगा।

publive-image

ग्राहक अथवा खाताधारक संबंधित शाखा कार्यालय के बाहर चस्पा किए गए मोबाइल नंबर को सुबह 8 से 10 बजे नोट करेगा। लीड बैंक मैनेजर प्रबीर कुमार राय द्वारा जिले में संचालित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं उनके मोबाइल नंबर की सूची जारी की गई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें