Advertisment

Flight Delay compensation: अब फ्लाइट में हुई देरी तो एयरलाइन चुकाएगा पैसा, जानिए कैसे

Flight Delay compensation: क्या आप जानतें हैं कि नियमों के अनुसार फ्लाइट में हुई देरी के लिए आपको भुगतान मिल सकता है.

author-image
Manya Jain
Flight Delay compensation: अब फ्लाइट में हुई देरी तो एयरलाइन चुकाएगा पैसा, जानिए कैसे

Flight Delay Compensation: कोहरे के कारण फ्लाइट में हुई देरी के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि फ्लाइट में अगर देरी होती है तो आपको इसका भुगतान मिल सकता है.

Advertisment

इसमें सबसे पहला मामला है जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में पैसेंजर ने देरी की वजह से पायलट को मुक्का मार दिया।

इसके अलावा राधिका आप्टे और सोनू सूद जैसे अभिनेता भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

हाल के दिनों में आए ये मामले

बता दें भारत में खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट कॉर्पोरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Advertisment

जिसकी वजह से हाल ही में  दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में 17 घंटे देरी की वजह से एक पैसेंजर ने पायलट के साथ मारपीट की.

जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल रहा है.इस वीडियो में पैसेंजर बोल रहा है- चलाना है चला, नहीं चलाना तो मत चला, खोल गेट.

इसी तरह अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी रविवार को फ्लाइट डिले के कारण एयरब्रिज में फंस गईं। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम देते हुए कहा कि "आज सुबह 8.30 बजे फ्लाइट थी.

Advertisment

संबंधित खबर:

31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

अब 10.50 हो चुके हैं। पैसेंजर्स को एयरोब्रिज पर लॉक कर दिया है। यहां न पानी और न शौचालय। पता नहीं कितना वक्त लगेगा".

सोमवार को भी अभिनेता सोनू सूद की फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट हुई तो उन्होंने धेर्यता दिखाते हुए कहा कि "मौसम इंसानों के कंट्रोल में नहीं है।

Advertisment

ये मुश्किल है, लेकिन एयरलाइंस क्रू के साथ विनम्र रहें। हर कोई सम्मान का पात्र है".

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए नियम

नियमों के अनुसार अगर आपकी 6 घंटे से भी ज्यादा लेट होने पर एयरलाइन को 24 पहले सूचना देना अनिवार्य होगा.

साथ आपको रिफंड या अन्य फ्लाइट में सीट लेने का विकल्प होता है.

वैसे ही अगर आपकी फ्लाइट रात 8 बजे से सुबह 3 बजे के बीच है और 6 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती तो एयरलाइन की तरफ से आपको फ्री रुकने की व्यवस्था दी जाएगी.

संबंधित खबर:

Phone Pay/Google Pay/Paytm News: 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी यूपीआई आईडी ?

फ्लाइट लेट होने पर मिलता है भुगतान

नियम अनुसार अगर आपको एयरलाइन 24 घंटे पहले रद्द या लेट की सूचना नहीं देता है तो आपको डिले के लिए तब ही भुगतान किया जाएगा.

फ्लाइट के समय के आधार पर निम्नलिखित भुगतान होगा

1 घंटे की फ्लाइट में टिकट रिफंड के साथ  5 हजार रुपए मुआवजा

2 घंटे की फ्लाइट में टिकट रिफंड के साथ  7,500 रुपए मुआवजा

2 घंटे से ज्यादा की फ्लाइट में रिफंड के साथ 10 हजार रुपए मुआवजा मिलता है.

ये भी पढ़ें:

Kaliyasot River Encroachment: नदी के 33 मीटर पर BMC ने किसी को नहीं दी निर्माण की परमिशन, यहां लटकी रहेगी कार्रवाई की तलवार!

Top Hindi News Today: MP में मिशन-29 को लेकर BJP का दिल्ली में मंथन, छिंदवाड़ा पर खास नजर, कूनो में नामीबिया से आए ‘चीता शौर्य’ की मौत

MP News: आत्मा प्रोजेक्ट से जुड़े संविदा कर्मियों को मिली बड़ी सौगात, कृषि मंत्री ने दिए मानदेय बढ़ाने के निर्देश

Vivah Muhurat: कल से शुरु हो रहे हैं विवाह, यहां चेक करें पूरे चार महीने के विवाह मुहूर्त की लिस्ट

Chhattisgarh Budget 2024: वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, बोले- 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को खोखला बना दिया, बजट में जनता को मिलेगी ये सौगातें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें