CG Govt College Admission 2024: छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों के साथ ही प्राइवेट कॉलेजों में भी प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार फिर से तारीख बढ़ा दी है।
पहले यह तारीख 16 अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई थी, लेकिन कॉलेजों में यूजी और पीजी की कक्षाओं में अभी भी हजारों की संख्या में सीटें खाली हैं। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। अब फिर से छात्र इन शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे।
इधर आंकड़े बता रहे हैं कि अब सरकारी कॉलेजों (CG Govt College Admission 2024) में पढ़ने में छात्रों की रुचि नहीं दिख रही है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बाद उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कॉलेज स्तर पर भी प्रवेश के लिए ऑप्शन दिया गया था।
इसके बाद भी प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सीटें खाली हैं। सीटों को भरने के लिए फिर से उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं दूसरी वजह बोर्ड परीक्षा 12वीं द्वितीय के परिणाम के घोषित न होना भी वजह मानी जा रही है।
इस तारीख तक होंगे कॉलेजों में प्रवेश
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश (CG Govt College Admission 2024) की अंतिम तारीख फिर से बढ़ाई है।
अब तक जिन छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, ऐसे छात्र एडमिशन ले सकते हैं। इससे पहले इसी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए तारीख बढ़ाई गई थी। यह तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई थी।
इसके बाद भी प्रदेश के कॉलेजों में खाली सीटें हैं। इस पर राज्य सरकार ने फिर से एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। अब 14 सितंबर तक कॉलेजों में प्रवेश होंगे।
इस वजह से सीटें खाली
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी कई छात्रों को बारहवीं की द्वितीय बोर्ड परीक्षा के नतीजों (CG Govt College Admission 2024) का इंतजार है। इसके चलते ऐसे कई छात्र शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश नहीं ले सके हैं। दूसरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद ही ये छात्र कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे।
80 हजार से ज्यादा सीटें खाली
बता दें कि प्रदेश के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी (CG Govt College Admission 2024) में बार-बार तारीख बढ़ाने के बाद भी सीटें खाली हैं। जानकारी मिली है कि प्रदेश के कॉलेजों में UG और PG की 80 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। जहां छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है। वहीं रविशंकर विश्वविद्यालय में ही UG की 16 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Honey Trap Case: बलौदाबाजार के सेक्स स्कैंडल में पुलिस की भूमिका, हेड कॉन्स्टेबल की 12 सितंबर तक रिमांड
यह वजह भी आई सामने
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों (CG Govt College Admission 2024) को लेकर यह भी चर्चा की जा रही है कि इन संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नहीं है। ऐसे में छात्र दूसरे राज्यों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा कई छात्र ऐसे भी हैं, जो जेईई, नीट, पीएटी समेत अन्य शिक्षा की तैयारी करने के लिए प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
हालांकि प्रदेश की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य के खाली पदों पर भर्ती भी निकाली है। जिन पर भर्ती की प्रक्रिया की प्रोसेस चल रही है। जिन पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी।