Advertisment

Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

हाल ही में खबर आई है कि, सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बनेगी और जिसका नाम होगा कराची टू नोएडा।

author-image
Bansal News
Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

Seema Sachin New Film: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जहां पर अपने प्यार सचिन के साथ यहां नोएडा में सुर्खियां बटोर रही है वहीं पर आर्थिक तंगी से गुजरने के बाद अब सीमा को फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए है। हाल ही में खबर आई है कि, सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बनेगी और जिसका नाम होगा कराची टू नोएडा।

Advertisment

फिल्म डायरेक्टर ने दी जानकारी

आपको बताते चलें, फिल्म को लेकर डायरेक्टर अमित जानी ने घोषणा की है जिसमें अपकमिंग फिल्म में सीमा और सचिन को लेकर उनकी लव स्टोरी दिखाई जाएगी। बताया जा रहा है कि, अगले हफ्ते अमित कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे।

इसके पहले ही अमित जानी ने राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनने वाली उस फिल्म सीमा हैदर को रॉ एजेंट का किरदार ऑफर किया  है। बताया जा रहा है कि, जब फिल्म से जुड़े लोगों ने सीमा से मुलाकात की तो उन्होंने पैर छूकर सभी का आशीर्वाद लिया और काफी खुश दिखीं. इस दौरान सीमा ने ऑडिशन भी दिया।

https://twitter.com/i/status/1686955764491972608

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें, सीमा और सचिन प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है जिसमें मामले को लेकर कहा जाए तो, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था. इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा है।

Advertisment

इस मामले में कार्रवाई जारी है।

seema haider, seema sachin love story, seema haider video, seema haider film, seema haider new film, isi agent, seema haider isi agent, seema haider love story, seema haider figure

Seema Haider Seema Sachin Love Story isi agent seema haider figure seema haider film seema haider isi agent seema haider love story seema haider new film seema haider video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें