Advertisment

अब हर मैच में मिलेंगे 4 DRS, MCC के बदले हुए नियम भी किए लागू, कोरोना में रीशेड्यूल भी हो सकेगा मैच

अब हर मैच में मिलेंगे 4 DRS, MCC के बदले हुए नियम भी किए लागू, कोरोना में रीशेड्यूल भी हो सकेगा मैच Now 4 DRS will be available in every match, changed rules of MCC are also implemented, matches can also be rescheduled in Corona

author-image
govind Dubey
अब हर मैच में मिलेंगे 4 DRS, MCC के बदले हुए नियम भी किए लागू, कोरोना में रीशेड्यूल भी हो सकेगा मैच

नई दिल्ली। 26 मार्च 2022 से IPL के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। वहीं मुकाबले के शुरू होने से पहले BCCI ने टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव किया हैं। इन बदलावों में DRS से लेकर टीमों की प्लेइंग इलेवन तक के रूल्स शामिल हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ' अगर किसी टीम पर कोरोना अटैक होता है तो उसकी प्लेइंग इलेवन को बदला जा सकेगा।' अगर टीम प्लेइंग-XI तैयार नहीं कर पाती है, तो उस मैच को बाद में फिर से शेड्यूल किया जाएगा। अगर बाद में भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा।

Advertisment

BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक, 'कोरोना के चलते अगर मैच के लिए कोई टीम 12 खिलाड़ी (जिसमें 7 भारतीय हों) और एक सबस्टिट्यूट के साथ मैदान में उतरने में असमर्थ होती है, तो BCCI सीजन के बीच में मैच दोबारा आयोजित करने का प्रयास करेगी।'

मैच में 4 DRS मिलेंगे

इसके साथ ही अब से हर पारी में एक की जगह दो DRS दिए जाएंगे। मतलब अब से एक मैच में टीम 4 DRS ले पाएगी। साथ ही बोर्ड ने हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की ओर से बदले गए कैच के नियम को भी टूर्नामेंट में लागू करने का फैसला किया है।

26 मार्च को होगा पहला मुकाबला

टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें