Rajasthan: राजस्थान में अब 19 नए जिले, चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा फैसला

Rajasthan: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 19 नए जिलों और तीन नए संभागों के गठन की घोषणा की। इससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 50 हो जाएगी। बता दें कि राजस्थान विधानसभा में आज के बजट सत्र के दौरान गहलोत ने नए जिलों और मंडलों के निर्माण की घोषणा की।
बता दें कि गहलोत सरकार नए जिलों का 2 हजार करोड़ से विकास करेगी। फैसले को राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके चलते कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। सीएम अशोक गहलोत ने नए जिलों के निर्माण की घोषणा करने से पहले विधानसभा में कहा, “हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिली है। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है। ”
सचिन पायलट ने लिखी थी गहलोत की चिट्टी
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी बजट से पहले नया जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी। हालांकि उस वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिले बनाने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि जिला मनाने के लिए राम लुभाया कमेटी का गठन किया गया है, इसकी रिपोर्ट आई नहीं है।
नए जिलों के नाम
सीएम गहलोत ने विधानसभा में जिन 19 नए जिलों को बनाने की घोषणा की है, उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिणस, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, नीमकाथाना , सांचोर, फलोदी, सलुंबर, शाहपुरा शामिल है।