Advertisment

अब ऑनलाइन होंगी लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट डीएल जैसी 16 सेवाएं, मंत्रालय ने मांगे सुझाव

अब ऑनलाइन होंगी लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट डीएल जैसी 16 सेवाएं, मंत्रालय ने मांगे सुझाव

author-image
News Bansal
अब ऑनलाइन होंगी लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट डीएल जैसी 16 सेवाएं, मंत्रालय ने मांगे सुझाव

भोपाल: नया लर्निंग लाइसेंस, डुप्लीकेट डीएल, वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी जैसी 16 सेवाएं अब ऑनलाइन मिलने जा रही है। हालांकि इन सेवाओं को ऑनलाइन करने के पहले सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 15 दिनों में सुझाव मांगे हैं। मार्च के अंत से प्रदेशभर में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

Advertisment

उपभोक्ता को करवाना होगा वेरिफिकेशन

इन सेवाओं को लेने के लिए उपभोक्ता को सरकारी पोर्टल पर अपने आधआर कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया भोपाल सहित प्रदेश में ट्रायल के दौर में चल रही है। इसके बाद अगर आपको एड्रेस चेंज करना है तो इसे बदलने संबंधी कार्य को ऑनलाइन किया जा सकेगा।

ये सेवाएं होंगी ऑनलाइन

नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, डीएल व वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Bansal News Bansal News MP CG bansal news online driving license how to get driving license free driving license 16 services like learning license duplicate DL online Ministry asks for suggestions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें