Advertisment

Chhattisgarh News: मरवाही को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी, स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

आखिरकार तीन साल इंतजार के बाद ग्राम पंचायत मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी हो ही गई। छतीसगढ़ राजपत्र में इसकी अधिसूचना

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मरवाही को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी, स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

रायपुर। आखिरकार तीन साल इंतजार के बाद ग्राम पंचायत मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी हो ही गई। छतीसगढ़ राजपत्र में इसकी अधिसूचना प्रकाशित की गई है। इस खबर के मरवाही में स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। साथ ही स्थानीन लोगों ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी करते हुए प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए।

Advertisment

वहीं आज राज्यपाल कार्यालय की ओर से संयुक्त सचिव पी एस ध्रुव ने मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी। जिसके बाद मरवाही में जश्न का माहौल है।

publive-image

नगर पंचायत में बीजेपी ने की देरी

वहीं कांग्रेसियो ने कहा कि मरवाही को नगर पंचायत में देरी इसलिए हुई, क्योंकि इस प्रकिया में भाजपा के द्वारा लगाई गई आपत्ति थी। वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस के लोग विकास विरोधी हैं, जो मरवाही को नगर पंचायत बनने के बाद होने वाले विकास नही चाहते थें।

सीएम ने बघेल ने 2020 में की थी घोषणा

दरअसल, 2020 के उप चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मरवाही को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन इस दौरान पर मामले में राजपाल कार्यालय से रोक लगी हुई थी काफी प्रयास के बाद भी मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने का दर्जा का अधिसूचना राजपाल कार्यालय से जारी नही हो सका था।इसको लेकर समय-समय पर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा।

Advertisment

बीजेपी ने फैसले का किया स्वागत

वहीं भाजपा ने मरवाही को नगर पंचायत बनने का स्वागत जरूर किया पर भाजपा के पदाधिकारियों की माने तो भुपेश बघेल 2020 में घोषणा की थी। लेकिन अब चुनाव के नजदीकी समय पर जारी हुई नगर पंचायत की अधिसूचना पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

Advertisment

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

Advertisment

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, मरवाही नगर पंचायत, सीएम भुपेश बघेल, मरवाही अधिसूचना जारी, Raipur News, Chhattisgarh News, Marwahi Nagar Panchayat, CM Bhupesh Baghel, Marwahi notification released

cm bhupesh baghel raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ सीएम भुपेश बघेल Marwahi Nagar Panchayat Marwahi notification released मरवाही अधिसूचना जारी मरवाही नगर पंचायत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें