Advertisment

Bhilai MLA MMS Case: MMS कांड में भिलाई विधायक को हो सकती है जेल! देवेंद्र यादव ने फोटो और आवाज के नमूने नहीं दिए

Bhilai MLA MMS Case: MMS कांड में भिलाई विधायक को हो सकती है जेल, देवेंद्र यादव ने फोटो और आवाज का नमूने नहीं दिए

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai MLA MMS Case: MMS कांड में भिलाई विधायक को हो सकती है जेल! देवेंद्र यादव ने फोटो और आवाज के नमूने नहीं दिए

   हाइलाइट्स

  • विस चुनाव से पहले जारी हुआ था MMS
  • MMS कांड की पुलिस ने शुरू की जांच
  • भिलाई MLA देवेंद्र को जारी किया नोटिस
Advertisment

Bhilai MLA MMS Case: छत्‍तीसगढ़ भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। विधायक यादव अब एमएमएस कांड में फंसते नजर आ रहे हैं। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

इस पर पुलिस ने एमएलए को नोटिस भी जारी किया है। एमएमएस मामले में विधायक से सबूत मांगे गए हैं, इसके साथ ही उनकी आवाज और फोटो के नमूने भी मांगे हैं।

इन सबके बीच एमएलए फंसते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि यदि इस मामले की जांच में वह दोषी पाए गए तो उन्‍हें जेल भी हो सकती है।

Advertisment

एमएमएस मामले की जांच भिलाई नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है। एमएमएस कांड (Bhilai MLA MMS Case) विधानसभा चुनाव 2023 से पहले का बताया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

इस एमएमएस को लेकर बीजेपी के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि वीडियो में महिला के साथ दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि देवेंद्र यादव हैं। इस गंभीर आरोप के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने इस पर भावुक होकर सफाई दी थी।

वहीं उस समय विपक्ष में रही बीजेपी के लोगों पर आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें बदनाम करने फर्जी MMS जारी किया गया है।

Advertisment

   विधायक ने थाने में की थी शिकायत

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एमएमएस (Bhilai MLA MMS Case) वायरल होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें दावा किया था कि MMS में दिख रहा व्यक्ति वह नहीं है, कोई और है।

उन्‍होंने यह भी बताया था कि वही एमएमएस चार महीने पहले उनके पास आया था। इसकी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि एमएमएस में दिख रहा व्‍यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है।

   भिलाई नगर पुलिस एसपी ने दिए निर्देश

यह मामला विधानसभा में उठा था इसके बाद दुर्ग एसपी ने भिलाई नगर पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। इसी के चलते पुलिस ने विधायक यादव को नोटिस जारी किया है। साथ ही देवेंद्र यादव से सभी सबूत मांगे हैं, जिनके आधार पर उन्‍होंने कथित एमएमएस (Bhilai MLA MMS Case) को झूठा करार देकर उसमें किस और व्‍यक्ति के होने का दावा किया था।

Advertisment

इसके साथ ही विधायक के बयान भी दर्ज होंगे। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि विधानसभा में जब मामले को लेकर सवाल पूछा था तब उसमें साक्ष्‍य साबित नहीं हो पाए थे। पुलिस ने मामला केस दर्ज किया है।

   एमएलए ने फोटो और वाइस सैंपल नहीं दिया

वायरल कथित एमएमएस (Bhilai MLA MMS Case) मामले में भिलाई नगर थाना पुलिस ने सोमवार को विधायक को हाजिर होने का नोटिस भेजा है। इस मामले में पहले एमएमएस की जांच पुलिस ने गुजरात के गांधी नगर लैब में कराई थी।

जहां से विधायक देवेंद्र यादव की फोटो और आवाज की मांग की थी। विधायक ने अभी तक ये दोनों चीजें उपलब्ध नहीं कराई है। विधायक के बयान भी नहीं हुए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 20 जिलों में औसत से कम बरसात

   बीजेपी विधायक ने उठाया था मुद्दा

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने एमएमएस (Bhilai MLA MMS Case) का मामला उठाया था। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस केस से जुड़ी एफआईआर की जांच की जानकारी चाही थी।

इस मांग के बाद जांच में तेजी आई है। पुलिस ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से एमएमएस की जांच कराई है। जांच के दौरान तुलनात्‍मक मानकों के अभाव में निश्चित राय नहीं बन पाई। इसके कारण लैब से विधायक देवेंद्र का फोटो, वीडियो और उनके वाइस (आवाज) के सैंपल की मांग की गई।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें