/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-79.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर गड्ढों और मवेशियों के जमावड़े को चुनौती देने वाली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य शासन को नोटिस जारी किया है। इस मामले में कोर्ट ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)के प्रमुख सचिव, इंजीनियर इन चीफ, एमपीआरडीसी (MPRDC) और एनएचएआई (NHAI) को भी नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब पेश करने के निर्देश दिए (MP News) हैं।
याचिका में गड्ढे और मवेशी एक्सीडेंट की वजह बताई
जबलपुर निवासी एडवोकेट प्रांजल तिवारी की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग-43 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर रखरखाव नहीं होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और बेसहारा मवेशी इन हाइवे पर बैठे रहते हैं, जिसके कारण कई दुर्घटना भी हो रही हैं और जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इन सड़कों की मरम्मत नहीं कर रहे (MP News) हैं।
NH-43 और 45 की हालत खराब
वकील ने अपनी याचिका में बताया कि यह रवैया राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम (National Highway Act) के तहत दंडनीय है। उन्होंने बताया कि दोनों एनएच टोल रोड हैं। जबलपुर से ग्वालियर वाया दमोह सागर और जबलपुर से भोपाल वाया राजमार्ग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-43 और 45 के हिस्से को दुरूस्त करने कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। याचिका में राहत चाही गई कि उक्त मार्ग के रखरखाव, मरम्मत, निर्माण और उन्नयन के लिए अनावेदकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। इसके बाद कोर्ट ने राज्य शासन, पीडब्ल्यूडी के पीएस, विभाग के इंजीनियर इन चीफ, एमपीआरडीसी (MPRDC) और एनएचएआई (NHAI) को भी नोटिस जारी किया और 4 हफ्ते में जवाब मांगा (MP News) है।
मोहन सरकार के पर्यटन मंत्री भी लिख चुके हैं पत्र
प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर मोहन सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने भी 40 दिन पहले अपने साथी पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखा था। मंत्री लोधी ने लेटर में लिखा था कि जब से हाइवे को नेशनल हाइवे घोषित किया गया है, तब से इसका रखरखाव नहीं हो रहा है, जिससे इसकी हालत और भी जर्जर होती जा रही है। धर्मेंद्र लोधी ने लोक निर्माण विभाग से फौरन इस पर एक्शन लेने की अपील की है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने मंत्री की अपील का क्या जवाब दिया। सामने नहीं आया है।
मंत्री लोधी ने कहा- सड़कों पर गड्ढों के कारण हो रहे हादसे
मंत्री लोधी ने लेटर में लिखा है कि स्टेट हाईवे मार्ग में दमोह नोहटा जबेरा सिंग्रामपुर के बीच बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आवागमन में बेहद असुविधा हो रही है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहले इस मार्ग का निर्माण और रख रखाव मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) जबलपुर द्वारा किया जा रहा था। अब नेशनल हाईवे घोषित होने के बाद इसका सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है। मंत्री लोधी ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से इस सड़क का मरम्मत कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: MP News: छात्रा की याचिका पर माशिमं को हाईकोर्ट का नोटिस, 10वीं क्लास की परीक्षा में कम नंबर दिए जाने का मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें