Advertisment

MP Breaking News: नेता प्रतिपक्ष की बढ़ी मुश्किलें, उमंग सिंघार को हाईकोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी, ये है मामला

MP Breaking News: हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने क्यों जारी किया नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को नोटिस, पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये खबर...

author-image
Rahul Sharma
MP Breaking News: नेता प्रतिपक्ष की बढ़ी मुश्किलें, उमंग सिंघार को हाईकोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी, ये है मामला

हाइलाइट्स

  • हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में हुई मामले की सुनवाई
  • 4 सप्ताह में पेश होने का हुआ नोटिस जारी
  • चुनाव जीतने करप्ट प्रैक्टिस करने का आरोप
Advertisment

MP Breaking News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने उन्हें 4 सप्ताह में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

4 सप्ताह बाद फिर से इंदौर हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी।

इसलिए जारी हुआ नोटिस

याचिका में जानकारी छुपाने और चुनाव जीतने के लिए करप्ट प्रैक्टिस करने को आधार बनाया है।

Advertisment

इस मामले में इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, धूम सिंह मंडलोई और सुमन बाई अनारे को पेश होने का नोटिस जारी (MP Breaking News) किया है।

EVM को रिलीज करने के भी आदेश

सुनवाई के दौरान एमपी हाईकोर्ट (MP High Court Order)  की इंदौर बेंच ने जमा हुई गंधवानी क्षेत्र की EVM रिलीज करने के भी आदेश दिए (MP Breaking News) हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1778715164113588679

बीजेपी प्रत्याशी सरदार सिंह मेढ़ा ने उमंग सिंघार के खिलाफ याचिका लगाई है।

Advertisment

ये है मामला

नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) के निर्वाचन को चुनौती दी गई है।

इलेक्शन पीटिशन को स्वीकारते हुए जबलपुर से इंदौर हाई कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया (MP Breaking News) है।

जब्त शराब करप्ट प्रैक्टिस में शामिल

चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार वाहन से शराब जब्त हुई थी। गाड़ी की अनुमति प्रत्याशी उमंग सिंघार के नाम पर ही थी।

Advertisment

जिस गाड़ी से शराब जब्त हुई थी उसमें उनका अभिकर्ता भी था। निर्वाचन आयोग के दल ने पकड़कर केस दर्ज करवाया था।

यही कारण है कि सिंघार की जीत को चुनौती देते हुए अन्य कारणों के साथ करप्ट प्रैक्टिस में इसे भी शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: MP Board Result: बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन खत्म, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इन्हें मिलेंगे बोनस अंक

28 वोट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत को चुनौती

वहीं विधानसभा चुनाव में शाजापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराडा बीजेपी उम्मीदवार अरुण भीमावद से 28 वोट से चुनाव हार गए थे।

ये प्रदेश में सबसे छोटी हार (कम वोट) है। उन्होंने भी इलेक्शन पीटिशन लगाकर बीजेपी उम्मीदवार की जीत को चुनौती दी है।

पीटिशन स्वीकार कर ली गई है। इसे भी इंदौर बेंच (Indore Bench of High Court) में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी के 10 वकीलों पर एक महीने के प्रतिबंध वाले HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जानें क्या है मामला

इनके खिलाफ भी लगाई है इलेक्शन पीटिशन

प्रदेश में प्रदीप लरिया, कंचन तन्वे, सीताशरण शर्मा, आरिफ मसूद, उमंग सिंघार, अजय सिंह राहुल, अभय मिश्रा, राजकुमार कर्राहे, अरुण भीमावद, चंदा सिंह गौर, नागेंद्र सिंह, भगवान दास सबनानी, नीना विक्रम वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ जनवरी में इलेक्शन पीटिशन लगाई गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें