/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nothing-phone-3.webp)
हाइलाइट्स
Nothing Phone 3 हुआ 46 हजार से सस्ता
Amazon पर भारी डिस्काउंट और ऑफर
फ्लैगशिप फीचर्स अब बजट कीमत में
Nothing Phone 3 Price Drop: भारत में फेस्टिवल शॉपिंग सीजन शुरू होने से पहले Nothing Phone 3 स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। Amazon पर यह फ्लैगशिप डिवाइस अब 46000 रुपए से कम में उपलब्ध है, जिससे यह टेक प्रेमियों के लिए एक शानदार डील बन गया है।
[caption id="attachment_895068" align="alignnone" width="1374"]
Amazon पर फिलहाल Nothing Phone 3 की कीमत।[/caption]
Amazon पर Nothing Phone 3 की नई कीमत
Nothing Phone 3 फिलहाल Amazon पर 46,100 रुपए में लिस्टेड है, जो इसकी लॉन्च कीमत से 34 हजार रुपए से ज्यादा कम है। लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपए थी।
[caption id="" align="alignnone" width="3865"]
Nothing Phone 3[/caption]
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,250 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है। इसके अलावा Amazon पुराने स्मार्टफोन पर 33,050 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 2,171 रुपए से शुरू होने वाली EMI योजना भी दे रहा है। इसमें नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी शामिल है।
कैसा है Nothing Phone 3 का डिस्प्ले और डिजाइन
यह स्मार्टफोन 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले लेकर आता है जिसमें HDR10+, 120Hz adaptive refresh rate और 4,500 nits peak brightness दी गई है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है, जिससे डिवाइस और भी मजबूत बन जाता है।
[caption id="" align="alignnone" width="3639"]
Nothing Phone 3[/caption]
लेटेस्ट प्रोसेसर से है लैस
Nothing Phone 3 को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस किया गया है। यह प्रोसेसर गेमिंग, हाई-एंड ऐप्स और मल्टीटास्किंग के लिए टॉप-नॉच परफॉर्मेंस देता है। डिवाइस में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4[/caption]
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: फिर बढ़ें सोना के दाम, चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी, जानें आज का ताजा रेट
फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 65W fast charging को सपोर्ट करती है। इससे यूजर्स को लंबे समय तक बैटरी बैकअप मिलता है और डिवाइस जल्दी चार्ज भी हो जाता है।
मिलेगा 50 MP का फ्रंट कैमरा
Nothing Phone 3 फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। इसमें 50MP का primary sensor, 50MP का periscope lens (3x optical zoom) और 50MP का ultra-wide sensor दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
[caption id="" align="alignnone" width="4096"]
Nothing Phone 3[/caption]
क्यों है यह डील खास
दिलचस्प बात यह है कि Nothing Phone 3 की नई कीमत, Nothing Phone 2 की लॉन्च कीमत से भी कम है। Phone (2) की शुरुआती कीमत 44,999 रुपए थी, जबकि Phone 3 अब 46 हजार रुपए के करीब मिल रहा है। ऐसे में जो यूजर्स प्रीमियम फ्लैगशिप अनुभव चाहते हैं लेकिन बजट को लेकर चिंतित हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन एक आकर्षक ऑप्शन बन गया है।
Snake Bite: प्रदेश में स्नेक बाइट के मामले बढ़े, जानिए जहरीले सांपों के बारे में और इनके काटने पर क्या करना चाहिए?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/snake-bite-mp.webp)
मध्यप्रदेश में सांप का काटना (Snake Bite) केवल ग्रामीण इलाकों तक सीमित समस्या नहीं रह गया है। हाल ही में सतना जिले के एक जमींदार परिवार की दो सगी बेटियों 10 वर्षीय सपना और 17 वर्षीय निशा की 24 घंटे के भीतर करैत सांप (Krait) के डसने से मौत हो गई। यह घटना न केवल किसी परिवार के लिए असहनीय दुख है, बल्कि प्रदेश में हर साल हो रही हजारों मौतों की भयावह तस्वीर भी सामने लाती है। प्रदेश में बीते महीने ऐसी कई पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें