Nothing Phone 2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing अपने नए हैंडसेट Nothing Phone 2 को जुलाई में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस फोन की लॉन्च तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा रहा है। फिलहाल इस अपकमिंग फोन को UAE के TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिससे इस फोन को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: Bhopal Satpura Bhavan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 15 घंटे बाद पाया काबू, 80 प्रतिशत फाइलें जलकर खाक
फोन के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें Nothing ने लॉन्चिंग से पहले ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स बता दिए हैं। कंपनी ने Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी। आगामी फोन 12GB RAM से लैस होगा। इसके अलावा नथिंग फोन 2(Nothing Phone 2) के कैमरा की जानकारी का भी अभी तक खुलासा होना बाकि है।
यह भी पढ़ें: Summer Vaccation 2023: MP में बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी
कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) को इस साल जुलाई में लॉन्च किए जाने की पुष्टि पहले से ही कर दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि स्मार्टफोन को जून और अगस्त के बीच पेश किया जा सकता है। फिलहाल, ब्रांड की ओर से इसकी सटीक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Cyclone Biparjoy: 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, जानिए कितना भयंकर होगा तूफान
Monsoon Alert in India: 6 जुलाई तक बेहद कमजोर रहेगा मानसून, जाने स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान