/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-27.webp)
हाइलाइट्स
- Nothing ने लॉन्च किया Earbuds Ear 3
- भारत में अभी लॉन्च नहीं किए इयरबड्स
- Super Mic फीचर के साथ आएंगे नए ईयरबड्स
Nothing New Earbuds Ear 3: नथिंग ब्रांड अपने अनोखे डिज़ाइन्स, तकनीक में एक अलग पहचान बनाने और अपनी इनोवेशन के लिए जाना जाता है। Nothing के फ्लैगशिप इयरबड्स Ear 3 में एक यूनिक Super Mic फीचर दिया गया है, जो चार्जिंग केस में शामिल है। Ear (3) का केस मेटल बिल्ड के साथ-साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन में आता है, जो इसे आकर्षक और मजबूत बनाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nothing-Ear-3-300x169.webp)
कीमत और उपलब्धता
Nothing Ear (3) की भारत में कीमत अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है। यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत EUR 179 (लगभग ₹18,700) और अमेरिका में 179 डॉलर (लगभग ₹15,800) रखी गई है। ये ईयरबड्स (Black) और (White) रंगों में उपलब्ध होंगे। Nothing ने अपनी वीडियो में कन्फर्म किया है कि Ear (3) के ग्लोबल प्री-ऑर्डर 18 सितंबर से Nothing की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होंगे। कुछ क्षेत्रों में इसकी ओपन सेल 25 सितंबर से शुरू होगी। भारत में भी जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा, लेकिन तारीखों का खुलासा अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: Cyber Security Training: UGC का नया नियम, कॉलेजों में अब साइबर सेफ्टी की ट्रेनिंग अनिवार्य, नए सत्र से होगा बदलाव
/bansal-news/media/post_attachments/EoMcC8nT859qG3MgVecmri.jpg)
Ear (3) के खास फीचर
Ear (3) की सबसे बड़ी खासियत है इसका Super Mic फीचर, जो इसे अन्य ईयरबड्स से अलग बनाता है। इसके लिए चार्जिंग केस में डुअल माइक्रोफोन सिस्टम लगाया गया है, जो 95dB तक की बैकग्राउंड नॉइज को कम करने में सक्षम है। इससे कॉल करते वक्त आवाज़ साफ़ और स्पष्ट सुनाई देती है। यूजर्स केस पर दिए गए 'Talk' बटन को दबाकर कॉल के दौरान केस में मौजूद बेहतर माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर खासकर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपयोगी है, जो अलग से माइक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आम यूजर्स इस माइक की मदद से वॉयस नोट्स Nothing फोन के 'Essential Space' में भी सेव कर सकते हैं।
Ear (3) के स्पेसिफिकेशंस
- नॉइज कैंसिलेशन और डिजाइन
- रियल-टाइम एडॉप्टिव नॉइस कैंसिलेशन
- 12mm के अपग्रेडेड डायनामिक ड्राइवर
- ट्रांसपेरेंट केस के कारण दिखने में प्रीमियम
Ear (3) के दोनों ईयरबड्स में तीन डायरेक्शनल माइक्रोफोन मौजूद हैं। इसके अलावा, इनमें बोन कंडक्शन वॉइस पिक-अप यूनिट (VPU) भी लगी है, जो इयर कनाल से आने वाली हल्की वाइब्रेशंस को पकड़कर इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदल देती है, जिससे इयरबड्स सही आवाज़ को बेहतर ढंग से कैप्चर कर पाते हैं। Nothing का कहना है कि Ear (3) नॉइज से ज्यादा प्रभावित नहीं होता क्योंकि इसमें AI बेस्ड मल्टी-चैनल नॉइस कैंसिलेशन सिस्टम लगा है, जो बैकग्राउंड नॉइज को खत्म करता है। इस AI को 2 करोड़ घंटे के ऑडियो डेटा से ट्रेन किया गया है। यह विंड नॉइज को भी 25dB तक कम कर सकता है।
Pawan Singh Rise and Fall show: पवन सिंह ने राइज एंड फाल शो को कहा अलविदा, ये बड़ा कारण आया सामने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-26.webp)
Pawan Singh Rise and Fall Show: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने रिएलिटी शो राइज एंड फाल (Rise and Fall) शो को अलविदा कह दिया है। रिएलिटी शो राइज एंड फाल ने बिग बॉस से ज्यादा की टीआरपी बटोरी है और उसमें पवन सिंह सबसे बड़ा किरदार थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें