Advertisment

Nothing Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा नथिंग का नया मॉडल, जानें फीचर्स

Nothing Latest Smartphone: नथिंग फोन 2 आज रात भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले..

author-image
Akarsh Mishra
Nothing Latest Smartphone: भारत में आज लॉन्च होगा नथिंग का नया मॉडल, जानें फीचर्स

Nothing Latest Smartphone: नथिंग फोन 2 आज रात भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने पहले ही फोन 2 के पूर्ण डिजाइन सहित विभिन्न विवरणों की पुष्टि कर दी है।

Advertisment

टीजर के अनुसार, फोन 2 पारदर्शी डिजाइन भाषा के साथ काफी हद तक फोन 1 जैसा दिखता है, लेकिन इसमें कुछ अपग्रेड या बदलाव भी हैं, खासकर किनारों और पिछले हिस्से में। पीछे ग्लिफ़ इंटरफ़ेस बना हुआ है लेकिन फोन 2 के लॉन्च के साथ कुछ अनुकूलन लाने की पुष्टि नहीं की गई है।

Nothing OS 2 प्रोसेसर

नथिंग के इस नए Smartphone में प्रोसेसर के लिए क Qualcomm snapdragon 8 प्लस जनरेशन 1 देखनें को मिल सकता है।

डिस्प्ले

Nothing OS 2 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच (13 cm) का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग और मूवी देखने में काफी अच्छा फिल देगा।

Advertisment

कैमरा

इस फोन के कैमरा की अगर बात करें तो, नथिंग फोन वन ने ही अपने कैमरा परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में नथिंग के अगले स्मार्टफोन में और भी शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है।

Nothing OS 2  में यूजर्स को बैक पैनल पर 50 MP + 50 MP + 50 MP के तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिल सकता है।

वहीं सेल्फ़ी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी देखनें को मिल सकता है।

Advertisment

प्राइस और बैटरी

फिलहाल अभी इस नए फोन Nothing OS 2  के कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि online इसका कीमत 32000 रुपये बताया जा रहा है।

वहीं इसके बैटरी की अगर बात करें तो इसमे यूजर्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 मेगा hurtz की बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 

Somwati Awavasya 2023: इस बार दुर्लभ योग में आ रही है सोमवती अमावस्या, इस दिन कैसे करें तुलसी की पूजा

Advertisment

Surat News: सूरत एयरपोर्ट पर  25 करोड़ रुपये के सोना तस्करी मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Jee Le Zara: अनुष्का ने फिल्म करने से किया इनकार, अब कौन बनेगा प्रियंका चोपड़ा का रिप्लेसमेंट

MP Anganwadi Bharti 2023: मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग में विभिन्न पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, जानें पूरा डिटेल

Mumbai News: पत्नी के साथ अब पति को देना होगा कुत्तों का भी भत्ता, अदालत ने दिया फैसला, कही ये बात

Nothing phone 2, Nothing latest Smartphone, Nothing Smartphone launch, Smartphone, latest Smartphone, नथिंग फोन 

smartphone Latest Smartphone Nothing latest Smartphone Nothing phone 2.0 Nothing Smartphone launch नथिंग फोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें