Advertisment

Aaj Ka Mudda: नोट/वोट = जीत! पैसे लेन-देन के वीडियो आए सामने, बीजेपी ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

छत्तीसगढ़ में इन दिनों वायरल वीडियो की बरसात हो रही है। बीते रविवार को चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद अब पाली-तानाखार के विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: नोट/वोट = जीत! पैसे लेन-देन के वीडियो आए सामने, बीजेपी ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

Aaj Ka Mudda:रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों वायरल वीडियो की बरसात हो रही है। बीते रविवार को चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद अब पाली-तानाखार के विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर पैसों के लेन-देन की बात हो रही है। इसी तरह रविवार को कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का भी वीडियो सामने आया था।

Advertisment

कांग्रेस रख रही अपना पक्ष

जिसमें वो नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे थे। जाहिर है कि साल चुनावी है। तो सियासत भी भरपूर होनी है। छत्तीसगढ़ बीजेपी इस मामले को लेकर जमकर निशाना साध रही है। तो कांग्रेस भी अपना पक्ष रख रही है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस विधायक की सफाई सामने आई। तो मुखिया भूपेश बघेल ने भी अपने विधायक को क्लीन चिट दी।

विधायक रामकुमार यादव ने कही ये बात

ये तो वीडियो डालने वाले ही बता सकते हैं कि इसका उद्देश्य क्या है वो क्या कहना चाहते है वीडियो के माध्यम से न तौ मैं इसे पैसे के लिए देख रहा हूं न ही मेरा ध्यान पैसे की तरफ है एक गरीब का बेटा अगर राजनीति में विधायक विधानसभा के अंदर चला जाता है तो ये जो सामंतवादी है जो बड़े लोग हैं। जो आज भी अपने आप को 1947 का समझते हैं ऐसे लोगो के पेट में दर्द होता है। -रामकुमार यादव, कांग्रेस विधायक

सीएम ने ओपी चौधरी पर साधा निशाना

नोट रखे हुए न कोई दावा कर रहा है उनको लेने का ने कोई देने का भारतीय जनता पार्टी का और खासकर ओपी चौधरी है ईसीसीएल के मामले में उन्होंने जो वीडियो डाला था आप सब तो जानते ही हैं। -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Advertisment

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम पर लगाए आरोप

चंद्रपुर विधायक का मामला बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने उठाया। तो विधायक मोहन केरकेट्टा का वीडियो भी बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया। पूर्व मंत्री का चंद्रपुर विधायक के वीडियो को लेकर क्या कहना है। ये भी पढ़ लीजिए।

आप देखे होंगे कहीं पर दो विधायक भी ट्रप हुए फोटो है उसका स्पष्टीकरण दिया है कि कौन मांग रहा है। कौन दे रहा कौन मांग रहा इसको बताएं ऐसा स्पष्टीकरण भूपेश बघेल ही दे सकते हैं दूसरा कोई मुख्यमंत्री देशभर में नहीं दे सकता है। अभी एक विधायक का स्पष्टीकरण दिया है। दूसरे विधायक भी दे दें मोहित केरकेट्टा जी का, तो भ्रष्टाचार के बारे में जहां पर बताना चाहिए वहां पर नहीं बताते कांग्रेसियों का सरक्षक करना स्पटीकरण देना ये कांग्रेस के नेता का कांग्रेस का चरित्र है। -अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री

लेन-देन को लेकर कांग्रेस का रूख साफ

वायरल वीडियो में कथित लेन-देन को लेकर कांग्रेस का रूख साफ है। तो बीजेपी भी घेरने से बाज नहीं आएगी। लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ के बॉर्डर एरिया में पैसों का अचानक आना। कई सवाल खड़े कर रहा है। तो सवाल ये भी उठ रहे हैं। कि कहीं ये किसी की साजिश तो नहीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: कोरबा के इस गांव में दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम

Career Tips: बेस्ट करियर के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, आसान होगी सफलता की राह

Chhattisgarh News: प्रदेश में नहीं थम रहा ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला, 21 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक रदद् हुईं ये 24 ट्रेनें

Advertisment

MP Election 2023: शुजालपुर में राजपूत और परमार किंगमेकर, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का किया लोकार्पण, पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, आज का मुद्दा, विधायक रामकुमार यादव, भूपेश बघेल, ओपी चौधरी Raipur News, Chhattisgarh News, MLA Ramkumar Yadav, Bhupesh Baghel, OP Chaudhary

Bhupesh Baghel भूपेश बघेल chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ आज का मुद्दा MLA Ramkumar Yadav OP Chaudhary ओपी चौधरी Raipur News विधायक रामकुमार यादव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें