Advertisment

Bilaspur News: महतारी वंदन योजना में महतारी ने नहीं बल्कि पुरुष ने किया आवेदन

Bilaspur News: पेंड्रा के तिलोरा गांव में महतारी वंदन योजना के तहत अनोखा आवेदन जहाँ किसी महिला ने नहीं बल्कि पुरूष ने आवेदन किया है.

author-image
Manya Jain
Bilaspur News: महतारी वंदन योजना में महतारी ने नहीं बल्कि पुरुष ने किया आवेदन

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के तिलोरा गांव में महतारी वंदन योजना के तहत अनोखा आवेदन आया है.

Advertisment

जी हाँ महतारी वंदन योजना के तहत पेंड्रा के तिलोरा गांव में किसी महतारी का नहीं बल्कि पुरूष का था.

आवेदन करने वाले कमल सिंह दावा है कि उसके घर में कोई महिला नहीं है.तो ऐसे में महतारी वंदन योजना का लाभ उसको मिलना चाहिये

.लेकिन अधिकारियों ने योजना के नियमों का हवाला देते हुए कमल सिंह के फार्म को रिजेक्ट कर दिया.

Advertisment

   जिद्द पर लिया आवेदन 

पेण्ड्रा ब्लाक के तिलोरा गांव के रहने वाले कमल सिंह कंवर ने महतारी वंदन योजना के लिये आवेदन जब दिया. तो पहले तो लोगों ने समझाया कि ये आवेदन नहीं लिया जा सकता है.

लेकिन कमल सिंह की जिद के आगे स्थानीय कर्मचारियों को तो आवेदन लेना पड़ा. कमल सिंह का दावा था कि उसके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का राशन कार्ड भी महिला के नहीं होने के कारण मुखिया के रूप में उसके नाम पर ही राशन कार्ड भी है.

तो ऐसे में महतारी वंदन योजना का लाभ उसको मिलना चाहिये। कमलसिंह का यह भी दावा है कि यदि घर में कोई महिला होती तो उसको इस योजना का लाभ मिलता ही ऐसे में इस योजना का लाभ अब उसको मिलना चाहिये.

Advertisment

   अधिकारीयों ने दी समझाइश 

कमलसिंह के आवेदन को साफ्टवेयर ने ही नहीं लिया और अधिकारियों ने भी इस आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया.

अधिकारियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि योजना के नियम और शर्तों में केवल 21 साल से उपर की महिलाओं और युवतियों को इस योजना का पात्र माना गया है.

किसी पुरूष को इसका लाभ नहीं मिल सकता है ऐसे में कमल सिंह का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है.

Advertisment

बता दें कि आदिवासी बाहुल्य गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कई स्थानों पर ऐसे ही कुछ और लोगों ने भी आवेदन किया था जिसको शिविर स्थल पर ही अस्वीकार कर दिया गया है .

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Yojana Application महतारी वंदन योजना आवेदन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें