/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ram-Temples-Across-India.jpg)
हाइलाइट्स
- इन मशहूर राम मंदिरों के दर्शन करें
- पा सकते हैं रामलला का आशीर्वाद
- इन शहरों में भी हैं श्रीराम के मंदिर
Ram Temples Across India: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में अपने उनका दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आपको अयोध्या जाने के लिए ट्रेन का टिकट मिलने में परेशानी हो रही है या अपने बिजी शेड्यूल में से आप समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो भारत के इन राम मंदिरों का दर्शन करके भी रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
रामपुरम राम मंदिर, तमिलनाडु
/bansal-news/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2024/01/cropped-image-209.png)
भारत में सबसे प्रमुख राम मंदिरों में से एक, रामपुरम में स्थित यह मंदिर राम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है.
भद्राचलाम राम मंदिर आंध्र प्रदेश
/bansal-news/media/post_attachments/images/06_12_2018-bhadrachalam_mandir_18720356.jpg)
यहां का राम मंदिर भी एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो आंध्र प्रदेश के भद्राचलाम नामक स्थान पर स्थित है.
रामेश्वरम राम मंदिर, तमिलनाडु
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/12/optimized-phzo-1200x675.jpg)
रामेश्वरम भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और यहां एक प्राचीन राम मंदिर है जो दर्शनीय है.
राम मंदिर, भुज
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/01/19/167759-ram-mandir-bus.jpg)
गुजरात में स्थित यह मंदिर भी एक आकर्षक स्थल है जो राम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है.
त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर
/bansal-news/media/post_attachments/images/17_10_2018-thriprayartemple17oct18p_18544480.jpg)
केरल, अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. वहां भगवान राम का एक विशाल मंदिर भी है. यहां मौजूद प्राचीन त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर को पूरे दक्षिण भारत का गर्व माना जाता है.
प्रतिदिन यहां हजारों भक्त अपनी इच्छाओं के साथ आते हैं ताकि वे भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें. इस मंदिर के बारे में एक विश्वास है कि यहां प्रस्तुत मूर्ति की पूजा भगवान कृष्ण भी करते थे.
रामस्वामी मंदिर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/11/compressed-pfyc.jpg)
दक्षिण भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो देश के अलावा विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं.तमिलनाडु में स्थित रामस्वामी मंदिर इनमें से एक है, जो केवल एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर ही नहीं बल्कि एक बहुत ही पवित्र मंदिर भी है.
कहा जाता है कि भगवान राम को समर्पित इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी है.यहां की दीवारों पर कई मूर्तियां रामायण के काल के सभी प्रमुख घटनाओं को दिखाती हैं. राम, सीता, और लक्ष्मण के साथ यहां शत्रुघ्न की मूर्ति भी स्थापित है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें