Advertisment

Ram Temples Across India: अयोध्या ही नहीं देश के इन शहरों में भी हैं श्रीराम के भव्य मंदिर, जल्द ही दर्शन करने का बनाएं प्लान

Ram Temples Across India: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में अपने उनका दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Ram Temples Across India: अयोध्या ही नहीं देश के इन शहरों में भी हैं श्रीराम के भव्य मंदिर, जल्द ही दर्शन करने का बनाएं प्लान

हाइलाइट्स

  • इन मशहूर राम मंदिरों के दर्शन करें 
  • पा सकते हैं रामलला का आशीर्वाद
  • इन शहरों में भी हैं श्रीराम के मंदिर
Advertisment

Ram Temples Across India: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में अपने उनका दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आपको अयोध्या जाने के लिए ट्रेन का टिकट मिलने में परेशानी हो रही है या अपने बिजी शेड्यूल में से आप समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो भारत के इन राम मंदिरों का दर्शन करके भी रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

   रामपुरम राम मंदिर, तमिलनाडु

अयोध्या ही नहीं, देश के ये राम मंदिर भी हैं प्रसिद्ध

भारत में सबसे प्रमुख राम मंदिरों में से एक, रामपुरम में स्थित यह मंदिर राम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है.

   भद्राचलाम राम मंदिर आंध्र प्रदेश

भद्राचलम- दक्षिण भारत की अयोध्या, जहां क्रूज का सफर होता है बहुत ही यादगार  - religious trip to bhadrachalam temple

यहां का राम मंदिर भी एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो आंध्र प्रदेश के भद्राचलाम नामक स्थान पर स्थित है.

Advertisment

   रामेश्वरम राम मंदिर, तमिलनाडु

रामेश्वरम मंदिर के इतिहास, दर्शन पूजन और यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी  – All Information About Rameshwaram Temple In Hindi - Holidayrider.Com

रामेश्वरम भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और यहां एक प्राचीन राम मंदिर है जो दर्शनीय है.

   राम मंदिर, भुज

Ram Mandir: एक हजार यूजर्स को अयोध्या के फ्री बस टिकट देगा Paytm, बस  इस्तेमाल करना होगा ये कोड | Zee Business Hindi

गुजरात में स्थित यह मंदिर भी एक आकर्षक स्थल है जो राम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है.

   त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर

दशहरा 2018: त्रिप्रायर श्रीरामा मंदिर में स्थापित मूर्तियां मिली थीं समुद्र  तट पर -

केरल, अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. वहां भगवान राम का एक विशाल मंदिर भी है. यहां मौजूद प्राचीन त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर को पूरे दक्षिण भारत का गर्व माना जाता है.

Advertisment

प्रतिदिन यहां हजारों भक्त अपनी इच्छाओं के साथ आते हैं ताकि वे भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें. इस मंदिर के बारे में एक विश्वास है कि यहां प्रस्तुत मूर्ति की पूजा भगवान कृष्ण भी करते थे.

   रामस्वामी मंदिर

यह हैं भारत के 15 प्रमुख राम मंदिर, जहाँ आपको जीवन में एक बार अवश्य जाना  चाहिए - Holidayrider.Com

दक्षिण भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो देश के अलावा विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं.तमिलनाडु में स्थित रामस्वामी मंदिर इनमें से एक है, जो केवल एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर ही नहीं बल्कि एक बहुत ही पवित्र मंदिर भी है.

कहा जाता है कि भगवान राम को समर्पित इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी है.यहां की दीवारों पर कई मूर्तियां रामायण के काल के सभी प्रमुख घटनाओं को दिखाती हैं. राम, सीता, और लक्ष्मण के साथ यहां शत्रुघ्न की मूर्ति भी स्थापित है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें