Advertisment

CG train route divert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगी एक भी यात्री ट्रेन, यात्री होंगे परेशान

CG train route divert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगी एक भी यात्री ट्रेन, यात्री होंगे परेशान, Not even a single passenger train will reach some areas of Chhattisgarh, passengers will be worried

author-image
Bansal News
CG train route divert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगी एक भी यात्री ट्रेन, यात्री होंगे परेशान

CG train route divert

जगदलपुर। प्रदेश के रेल लाइन पर मल्लीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों सुरक्षा से संबंधित आधुनिकीकरण काम किया जा रहा है। इस काम के चलते कुछ क्षेत्रों में यात्री ट्रेन नहीं पहुंच सकेंगे। दरअसल, इस काम के चलते ईको रेलवे ने यह निर्णय लिया है। जानकारी दी गई है कि समलेश्वरी, हीराखण्ड, राउरकेला एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर और नाईट एक्सप्रेस ओडिशा के कोरापुट तक ही आएगी। फिल्हाल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और दक्षिण बस्तर में यात्री ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी। जल्बाजी में आए इस निर्णय से ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Advertisment

CG big news

ट्रेन यात्री कर लें जानकारी

बता दें कि सुरक्षा से संबंधित आधुनिकीकरण के काम के चलते 17 से 23 मार्च तक यात्री ट्रेन जगदलपुर नहीं पहुंच सकेंगीं। यात्रियों के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जानकारी साझा की गई है। इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्री रूट के संबंध में जानकारी जरूर कर लें। बताया गाया है कि जगदलपुर से अलग-अलग जगहों के लिए पांच यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन यह पांचों ट्रेनें 23 मार्च तक रद्द रहेंगी। ऐसे में बस्तर वासियों के लिए किसी दूसरे यात्रा साधनों का इस्तेमाल करना होगा।

passenger train

दाधापारा बाईपास से उसलापुर होकर चलेगी ट्रेन

इन ट्रेनों को जगदलपुर रूट पर बंद किए जाने के फैसले के बाद रेलवे ने निर्णय लिया है कि अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर रूट की ट्रेनों के लिए इस दौरान बिलासपुर के बजाए दाधापारा बाईपास से उसलापुर होकर चलाया जाएगा। इस दौरान ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि उसलापुर के लिए बिलासपुर का सब स्टेशन भी बनाया जा सकता है। फिल्हान आनन-फानन में यहां यात्री ट्रेनों को रोके जाने का निर्णय लिया गया है, जबकि यहां अभी यहां इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं। ट्रेनों के यहां स्टापेज होने का फैसला आने के बाद यहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Jagdalpur train

Railway Station

Malliguda Railway Station

Samleshwari Express

Hirakhand Express

Rourkela Express

bastar train

train cg big news CG train route divert CG train stop Not a single passenger train will reach these areas passenger train passenger train will not run train in Chhattisgarh train passengers will be upset
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें