CUET PG 2023: जिन उम्मीदवारों ने CUET PG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन अभी तक नहीं किया है, उनके लिए आज आखिरी मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 मई, 2023 है। उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Kaliasot Tiger: भोपाल में “टाइगर” है; पेट्रोलिंग वाहन के कैमरे में हुआ कैद, जानिए लोकेशन
इस दिन होने है एग्जाम
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। आदेश के अनुसार, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 5 जून से 12 जून, 2023 तक आयोजित करवाए जाएंगे।
UGC ममिडाला जगदीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से परीक्षा तारीखों का ऐलान किया थ। आधिकारिक सूचना में कहा गया था, “कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET- (PG)-2023] 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में नियमित रूप से NTA की वेबसाइट http://nta.ac.in, https://cuet.nta.nic.in देखने की सलाह दी जाती है।”
यह भी पढ़ें… Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : अब क्या होगा शो का ! शो मेकर्स पर रोशन कौर सोढ़ी फेम जेनिफर ने लगाए यौन शोषण के आरोप
इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम होने के बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और रिजल्ट आने की तारीखों की घोषणा भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
ऐसे करें CUET PG 2023 के लिए अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाएं।
‘Registration for CUET(PG)-2023’ लिंक पर क्लिक करें
अपने आप को रजिस्टर करें और फॉर्म भरें।
सभी जानकारियां भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद पेमेंट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद डाउनलोड कर लें।
परीक्षा तक यूज के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें… RCP Singh Join BJP: भाजपा में शामिल हुए आरसीपी सिंह, जदयू छोड़ने के बाद लग रहे थे कयास