/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-weather-update-1-8.jpg)
हाइलाइट्स
उत्तरी हवाओं से बढ़ी ठंड
3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
पचमढ़ी में टेम्परेचर 20 डिग्री
भोपाल। MP Weather Update: मप्र में आ रही उत्तरी हवाओं से प्रदेश भर में ठंड का असर देखा जा रहा है। इन सर्द हवाओं से अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो रही है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया।
इसी तरह इंदौर में 22.8 डिग्री ग्वालियर में 22.8 डिग्री, जबलपुर में 23.9 डिग्री और उज्जैन में 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
कई जिलों में तापमान 25 डिग्री से नीचे
बीते गुरुवार को प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पर दिन का टेम्परेचर 20 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के सीधी, खजुराहो, उमरिया, रीवा, रायसेन, शिवपुरी, टीकमगढ़, मलाजखंड, धार, नौगांव, दमोह, नर्मदापुरम, सागर, गुना, बैतूल और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में भी तापमान 25 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। बात करें अधिकतम तापमान वाले शहरों की तो इसमें नरसिंहपुर और खंडवा शामिल हैं, जहां पर तापमान 29 डिग्री तक रहा है।
3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3 दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा। 11 और 12 फरवरी से फिर मौसम में परिवर्तन होगा। बताया गया कि पश्चिमी विक्षोग फिर से एक्टिव हो सकता है, जिससे बादल छाए रहने की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टर्वेंस अभी भी पाकिस्तान और जम्मू से लगे इलाके में एक्टिव है। साथ ही पूर्वी विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात भी बना हुआ है। इससे हवाओं का रुख उत्तरी और पूर्वी हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें