/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/u54xdKsP-image-889x559-4.webp)
pooja special trains
हाइलाइट्स
- त्योहारी सीजन में रेलवे पर बढ़ा दबाव
- बरेली होकर गुजरने वाली छह पूजा स्पेशल ट्रेनें
- गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष ट्रेन
Puja Special Trains: त्योहारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा विशेष ट्रेनें (Puja Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। इनमें बरेली (Bareilly) से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों की सीट उपलब्धता भी जारी की गई है। यात्रियों को 9 से 30 अक्टूबर तक इन विशेष ट्रेनों में सीटें आसानी से मिल सकती हैं।
त्योहारी सीजन में रेलवे पर बढ़ा दबाव
त्योहारी मौसम में हर साल की तरह इस बार भी रेलवे और रोडवेज (Railways and Roadways) पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। इसी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर (North Eastern Railway, Gorakhpur) की ओर से विशेष ट्रेनों की सूची जारी की गई है। इसमें यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें (Puja Special Trains) चलाई जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है, ताकि लोग त्यौहारों पर घर पहुंच सकें। इनमें से कई ट्रेनें बरेली (Bareilly) होकर गुजरेंगी।
बरेली होकर गुजरने वाली छह पूजा स्पेशल ट्रेनें
1. 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन (Chhapra-Amritsar Puja Special Train)
10 अक्टूबर: एसी तृतीय इकोनॉमी (AC 3rd Economy) में 686 बर्थ।
17 अक्टूबर: एसी तृतीय इकोनॉमी में 773 सीटें उपलब्ध।
2. 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन (Chhapra-Amritsar Puja Special Train)
13 अक्टूबर: एसी द्वितीय श्रेणी (AC 2nd) में 497 सीटें।
20 अक्टूबर: एसी तृतीय (AC 3rd) में 536 और स्लीपर (Sleeper) में 324 सीटें।
27 अक्टूबर: एसी तृतीय श्रेणी में 491 और स्लीपर में 242 बर्थ उपलब्ध।
3. 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष ट्रेन (Mau-Ambala Cantt Puja Special Train)
9 अक्टूबर: एसी प्रथम (AC 1st) में 6, एसी द्वितीय (AC 2nd) में 102, एसी तृतीय (AC 3rd) में 314 सीटें।
16 अक्टूबर: एसी प्रथम में 6, एसी द्वितीय में 100, एसी तृतीय में 328, एसी इकोनॉमी में 124, स्लीपर में 231 सीटें।
23 अक्टूबर: एसी द्वितीय में 73, एसी तृतीय में 300, इकोनॉमी में 101 सीटें।
30 अक्टूबर: एसी प्रथम में 1 और एसी द्वितीय में 12 सीटें उपलब्ध।
यह भी पढ़ें: New Car Launch: Jeep Compass का Track Edition भारत में हुआ लॉन्च, दमदार लुक्स और धमाकेदार इंटीरियर से मचाया धमाल
4. 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन (Badhni-Amritsar Puja Special Train)
15 अक्टूबर: स्लीपर में 363 सीटें।
22 अक्टूबर: स्लीपर में 329 सीटें।
29 अक्टूबर: स्लीपर में 366 सीटें उपलब्ध।
5. 05023 गोमती नगर-खातीपुरा पूजा विशेष ट्रेन (Gomti Nagar-Khatipura Puja Special Train)
14 अक्टूबर: एसी द्वितीय में 25, एसी तृतीय में 125, स्लीपर में 384 सीटें।
21 अक्टूबर: एसी द्वितीय में 21, एसी तृतीय में 118, स्लीपर में 351 सीटें।
28 अक्टूबर: एसी द्वितीय में 21, एसी तृतीय में 118, स्लीपर में 304 सीटें उपलब्ध।
6. 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष ट्रेन (Gorakhpur-New Delhi Puja Special Train)
11 अक्टूबर: एसी प्रथम में 17, एसी द्वितीय में 77, एसी तृतीय में 338, स्लीपर में 224 सीटें।
18 अक्टूबर: एसी प्रथम में 17, एसी द्वितीय में 76, एसी तृतीय में 339, स्लीपर में 303 सीटें।
25 अक्टूबर: एसी द्वितीय में 22, एसी तृतीय में 162 सीटें उपलब्ध।
Amit Shah Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amit-shah-leave-gmail-for-zoho-mail.webp)
Amit Shah Zoho Mail: गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सरकारी एवं सार्वजनिक संपर्क के लिए Gmail छोड़कर Zoho Mail अपनाया और नई ई-मेल आईडी [email protected] शेयर की। Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने इस फैसले को देशी टेक्नोलॉजी अपनाने की प्रेरक उदाहरण बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें