Advertisment

North Western Railway: अगले दो सालों में इस रूट की ट्रेनों में लगेगा सुरक्षा कवच, हादसे ने खोली आंखें

उत्तर पश्चिम रेलवे की अगले दो साल के भीतर इस पूरे जोन में ट्रेनों का टकराव रोकने वाली स्‍वचालित 'कवच' प्रणाली तैनात करने की योजना है।

author-image
Bansal News
North Western Railway: अगले दो सालों में इस रूट की ट्रेनों में लगेगा सुरक्षा कवच, हादसे ने खोली आंखें

जयपुर, North Western Railway उत्तर पश्चिम रेलवे की अगले दो साल के भीतर इस पूरे जोन में ट्रेनों का टकराव रोकने वाली स्‍वचालित 'कवच' प्रणाली तैनात करने की योजना है।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे का उत्‍तर पश्चिम जोन राजस्थान व हरियाणा में फैला है।

Advertisment

जानिए रेलवे अधिकारी ने क्या दी जानकारी

अधिकारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करता है जो स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच से सज्जित हैं। हालांकि,इस टक्कर-रोधी उपकरण का उपयोग अभी इस रेलवे जोन में नहीं किया जा सका है क्योंकि रेलवे ने यह प्रणाली अभी देश के इस हिस्से में लागू नहीं की है।

वंदे भारत एक्सप्रेस स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें हैं जो अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

इतने करोड़ का दिया टेंडर

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पूरे क्षेत्र में 1,600 किलोमीटर में 'कवच' प्रणाली को तैनात करने के लिए 426 करोड़ रुपये के टेंडर दिए हैं।'' उन्होंने बताया कि मार्ग पर 4जी और 5जी नेटवर्क की उपलब्धता का पता लगाने के लिए एलटीई सर्वेक्षण चल रहा है।

Advertisment

पिछले महीने, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में सूचित किया था कि दक्षिण मध्य रेलवे के 1,465 किलोमीटर रूट पर 'कवच' प्रणाली तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर के लिए कवच टेंडर दिए गए हैं और इन मार्गों पर काम जारी है।

2 जून को हुआ था हादसा

भारतीय रेलवे 6,000 किलोमीटर लंबे दूसरे रूट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और विस्तृत अनुमान तैयार कर रहा है और अब तक दक्षिण मध्य रेलवे पर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट रेक सहित 121 लोकोमोटिव को 'कवच' प्रणाली से लैस किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना ने रेलवे की स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' की ओर लोगों का ध्यान खींचा था। इस हादसे में 290 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 1,000 घायल हुए थे। रेलवे का कहना था कि 2 जून को जिस रेलमार्ग पर यह हादसा हुआ, उस पर 'कवच' प्रणाली लागू नहीं थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

MP Bhopal News: भोपाल के दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरी, अष्टधातु की 3 मूर्तियां ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

September Panchak 2023: कल इतने बजे से शुरू हो रहे हैं पंचक, क्या इस बार के पंचक में हो पाएंगे शुभ काम, जानें

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही टाइगर की संख्या, मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र से लाए जाएंगे टाइगर

indian railway North Western Railway "Balasore train accident case"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें