Advertisment

North Korea Big Breaking: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के तटों पर दागी मिसाइल ! मचा बड़ा हड़कंप

author-image
Bansal News
North Korea Big Breaking:  उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के तटों पर दागी मिसाइल ! मचा बड़ा हड़कंप

सियोल। North Korea Big Breaking उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों के पास 10 से अधिक मिसाइल दागी हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि विभिन्न प्रकार की मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों की ओर दागी गईं, लेकिन उसने इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

Advertisment

इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास दागी गईं कम दूरी की तीन उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है। एक मिसाइल प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी, जिसके कारण दक्षिण कोरिया ने अपने एक द्वीप पर हवाई हमले की चेतावनी जारी की। इन हमलों से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। उत्तर कोरिया दावा करता है कि ये संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है तथा उसने मंगलवार को इसके जवाब में ‘‘अधिक प्रभावशाली उपायों’’ की चेतावनी दी थी।

मंत्रालय का यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया ने 200 से अधिक युद्धक विमानों के साथ हवाई अभ्यास किया। इनमें एफ-35 लड़ाकू विमान भी शामिल रहे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह वोनसान के पूर्वी तटीय क्षेत्र से मिसाइल दागीं। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि एक मिसाइल कोरिया प्रायद्वीप की पूर्वी समुद्री सीमा से 26 किलोमीटर (16 मील) दक्षिण में और दक्षिण कोरिया के उलेउंग द्वीप से 167 किलोमीटर (104 मील) पश्चिमोत्तर में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गिरी। दक्षिण कोरिया ने बताया कि उसने उलेउंग द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर कोरिया ने इस साल अपने हथियारों का प्रदर्शन तेज कर दिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इस साल बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास फिर से शुरू किए। उन्होंने प्योंगयांग के साथ कूटनीतिक वार्ता के प्रयासों और महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में अभ्यास नहीं किए थे। उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसकी प्रक्षेपण गतिविधियां संयुक्त सैन्य अभ्यासों के बीच एक चेतावनी के तौर पर हैं। उसने एक बयान में कहा था, ‘‘अगर अमेरिका गंभीर सैन्य उकसावों को जारी रखता है तो उत्तर कोरिया इसके जवाब में अधिक शक्तिशाली उपाय करेगा।’’

Advertisment
Japan जापान North Korea उत्तर कोरिया South Korea दक्षिण कोरिया alert in japan Ballistic Missiles जापान में अलर्ट बैलिस्टिक मिसाइल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें