Advertisment

Dog Park: इस राज्य में कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला पार्क खुला, स्विमिंग पूल से लेकर सारी सुविधाएं हैं उपलब्ध

पार्क तो आपने बहुत देखे होंगे। जहां लोग सैर करते हैं। अपने और अपनों के साथ कुदरत के नज़दीक सुकून के पल बिताते हैं।

author-image
Bansal news
Dog Park: इस राज्य में कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला पार्क खुला, स्विमिंग पूल से लेकर सारी सुविधाएं  हैं उपलब्ध

चंडीगढ़। पार्क तो आपने बहुत देखे होंगे। जहां लोग सैर करते हैं। योगा और व्यायाम भी करते हैं। अपने और अपनों के साथ कुदरत के नज़दीक सुकून के पल बिताते हैं। लेकिन आज हम आपको लुधियाना के एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खास है। इस पार्क में हर सुविधा है यहां तक कि स्विमिंग पूल भी है। आप सोच रहे होंगे इसमें क्या अलग है। बता दें कि ये पार्क इंसानों के लिए नहीं बल्कि कुत्तों के लिए है।

Advertisment

लुधियाना शहर का ये स्पेशल पार्क डॉग्स के लिए बना है। भारत का का तीसरा और उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क है। मज़ेदार बात यह है कि इस पार्क को बनाने के लिए नगर निगम ने कोई पैसा खर्च नहीं किया है बल्कि ठेकेदार ने ही इस पार्क को अपने पैसे से बनवाया है।

ये सुविधाएं है उपलब्ध
लुधियाना के भाई रणधीर सिंह एरिया में बनाए गए इस डॉग पार्क में कुत्तों के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं। यहां कुत्तों के लिए झूले, स्विमिंग पूल और कई तरह की और की सुविधाएं हैं।

अधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर यह देखा जाता है कि कुत्तों को घुमाने को लेकर लोग आपस में झगड़ पड़ते हैं और कई बार कुत्ते के द्वारा इंसानों को काटने की भी अप्रिय घटना घट जाती है लेकिन अगर लोग यहां कुत्ते को घूमाने लाते हैं तो इस तरह की किसी भी परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। यहां डॉग कैफ्टेरिया भी खोला जा रहा है और कुछ ही देर में यहां वेटरनरी क्लिनिक भी बनाया जाएगा।

Advertisment

क्या है पार्क की टाइमिंग और टिकट प्राइस ?
डॉग पार्क सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। इस पार्क के लिए 40 रुपये का शुल्क रखा गया है। डॉग पार्क के खुलने से शहर में डॉग रखने वाले सभी लोग बेहद खुश हैं।डॉग पार्क में अपने पालतू कुतों को लेकर आए लोगों ने कहा कि लुधियाना में डॉग पार्क कि जरूरत थी और ये एक अच्छा कदम है। कुछ लोगों का कहना है कि इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Hindi Current Affairs MCQs: 17 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Sugar: भारत WTO में चीनी विवाद सुलझाने के लिए ब्राजील के साथ कर रहा है बात, जानिए पूरा मामला

Advertisment

FMCG: सबकी पसंदीदा ‘हाजमोला’ होगी डाबर की ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

Tree Plantation Campaign: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की एक करोड़ पौधे लगाने का अभियान, पीएम मोदी ने भी की सराहना

Ranchi News: गेतलसूद डैम में अचानक मर गई इतने क्विंटल मछली, विभागीय सचिव को जांच के आदेश

Advertisment

Dog Park North India first dog park Specialty of Dog Park Where is North Indias first dog park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें