Advertisment

IRCTC Shillong- Cherrapunji Package: शिलांग-चेरापूंजी सहित कई जगह घूमने का मौका, होटल बुकिंग और ब्रेकफास्ट,लंच होगा फ्री

IRCTC Shillong- Cherrapunji Package: IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Shillong- Cherrapunji Package

IRCTC Shillong- Cherrapunji Package

IRCTC Shillong- Cherrapunji Package: IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

Advertisment

इस टूर पैकेज का नाम Jewel of northeast है.  जिसमें गुवाहाटी, चेरापूंजी, कामाख्या सहित कई जगहों पर घूमने-रहने-खाने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Jewel of northeast  .

डेस्टिनेशन कवर- गुवाहाटी, चेरापूंजी, कामाख्या

टूर की अवधि-  10 रात और 11 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- हर सोमवार

बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा की शुरुआत लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से होगी।

इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ लखनऊ जंक्शन से ले सकते हैं।

Advertisment

लखनऊ जंक्शन से  शिलांग-चेरापूंजी आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

इस पैकेज बुक करने में आपको 40,220 रुपये खर्च आएगा. इस पैकेज में अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के लिए सेकंड AC की टिकट बुक करते हैं तो आपको 31350 रुपये खर्च आएगा.

वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 3AC की टिकट बुक करते हैं तो आपके 28250 रुपये खर्च होंगे. अगर इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 21,950 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisment

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

पैकेज में आपको लंच नहीं दिया जाएगा.

इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.

व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा शुल्क आदि के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.

यात्रा कार्यक्रम में लिखी गई कोई भी अतिरिक्त भोजन / रास्ते में भोजन, दर्शनीय स्थल और गतिविधियां के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.

ये भी पढ़ें: IRCTC Gujarat Package: इस पैकेज से गुजरात की गलियों में बिताएं कुछ दिन, अच्छी होटल में रहने के साथ डिनर और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध

Advertisment

IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने में सिक्किम टूर का बनायें प्लान, ब्रेकफास्ट के साथ हर रात ठहरने के लिए होटल की भी सुविधा

IRCTC Shillong- Cherrapunji Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें