Advertisment

North East Express: 1,006 यात्री गंतव्य के लिए राहत ट्रेन में हुए सवार, सफर में लगता है 33 घंटे का समय

बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद उसके कुल 1,006 यात्री गंतव्य के लिए राहत ट्रेन में सवार हुए।

author-image
Bansal News
North East Express: 1,006 यात्री गंतव्य के लिए राहत ट्रेन में हुए सवार, सफर में लगता है 33 घंटे का समय

गुवाहाटी।  बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद उसके कुल 1,006 यात्री गंतव्य के लिए राहत ट्रेन में सवार हुए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ने बुधवार सुबह जब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के गुवाहाटी के कामाख्या के लिए यात्रा शुरू की तो उसमें लगभग 1,500 यात्री सवार हुए थे। इस ट्रेन को अपना सफर तय करने में 33 घंटे का समय लगता है।

दानापुर से राहत ट्रेन में हुए सवार

उन्होंने बताया कि बुधवार रात ट्रेन दुर्घटन के बाद कुल 1,006 यात्री दानापुर से राहत ट्रेन में बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में अपने गंतव्य के लिए सवार हुए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कल सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई इस ट्रेन में लगभग 1,500 यात्री सवार हुए थे।

संख्या थोड़ी अधिक है क्योंकि आंशिक टिकट और प्रतीक्षा सूची वाले यात्री भी इसमें सवार थे। उन्होंने बताया कि कुल यात्रियों में से लगभग 1,200 के पास पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे स्टेशन के 12 स्टेशनों पर उतरने के लिए टिकट थे।

Advertisment

23 डिब्बे पटरी से उतर गए

उन्होंने कहा, ‘‘540 लोगों के पास असम के पांच स्टेशनों के लिए टिकट था, जिनमें अंतिम गंतव्य कामाख्या उतरने वालों की संख्या 389 है।’’ रेलवे के मुताबिक, बुधवार रात करीब नौ बजकर 53 मिनट पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में चार लोगों के मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं।

डे ने कहा, ‘‘हमारी जानकारी के अनुसार, असम आने वाला कोई भी यात्री हताहतों की सूची में नहीं है।’’ इन यात्रियों की आगे की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘राहत ट्रेन सुबह पांच बजे शुरू हुई और रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी है। इसमें कुल 1,006 यात्री सवार हुए हैं और वे मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर उतरेंगे।’’

निर्धारित ठहराव पर रूकेगी ट्रेन

सीपीआरओ ने बताया कि राहत ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के निर्धारित ठहराव पर ही रुकेगी। उन्होंने बताया कि असम के पांच स्टेशनों पर करीब 500 यात्री उतरेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘राहत ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई है। रेलवे कामाख्या स्टेशन से सड़क मार्ग द्वारा उनकी यात्रा की भी व्यवस्था करेगा।’’

Advertisment

डे ने यह भी बताया कि दुर्घटना के कारण अभी तक असम से किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें

Natural Hair Cleanser: शैम्पू से ब्रेक लेकर नेचुरल तरीके से करें बालों को साफ, ये विकल्प रहेगें असरदार

MP Election 2023: सैकड़ों कार्यकर्ताओं का BJP कार्यालय में जमावड़ा, इन प्रत्याशियों का टिकट बदलने की मांग

Advertisment

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकार्ड तोड़ने के बाद रोहित ने अपनी फीलिंग शेयर की, कही बड़ी बात  

Idgah Mosque-Krishna Janambhumi Case: इलाहाबाद कोर्ट ने इस याचिका को किया खारिज, पढ़ें खबर विस्तार से

MP Election 2023: मंडला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चौगान की मढिया में की पूजा-अर्चना

indian railway bihar train accident North East Express: Relief Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें