Advertisment

Indian Railway News: रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, भोपाल से गुजरने वाली 16 गाड़ियां शामिल, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

Train Cancelled List: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में महाकुंभ के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।

author-image
Kushagra valuskar
Indian Railway News: रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, भोपाल से गुजरने वाली 16 गाड़ियां शामिल, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

Train Cancelled List: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में महाकुंभ के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की पुष्टि कर लें। महाकुंभ के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Advertisment

प्रभावित ट्रेनें:

  • ट्रेन संख्या 14115 डा. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस
  • 18 से 27 फरवरी तक डा. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
  • खजुराहो से प्रयागराज के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
  • 19 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन खजुराहो से शार्ट ओरिजिनेट होगी।

publive-image

16 ट्रेनें निरस्त

महाकुंभ के चलते निम्नलिखित 16 ट्रेनों को निरस्त किया गया है:

ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा)

19 फरवरी को निरस्त।

ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत)

21 फरवरी को निरस्त।

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483)

19 फरवरी को निरस्त।

बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484)

21 फरवरी को निरस्त।

क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा)

18 फरवरी को निरस्त।

क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर)

20 फरवरी को निरस्त।

दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया)

19 फरवरी को निरस्त।

बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर)

21 फरवरी को निरस्त।

एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर)

18 फरवरी को निरस्त।

एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर)

20 फरवरी को निरस्त।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055)

19 फरवरी को निरस्त।

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056)

21 फरवरी को निरस्त।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059)

18 फरवरी को निरस्त।

छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060)

20 फरवरी को निरस्त।

आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428)

18 और 19 फरवरी को निरस्त।

रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427)

19 और 20 फरवरी को निरस्त।

भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक निरस्त

रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों के चलते भोपाल मंडल से संचालित भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस और ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यह ट्रेनें 18 फरवरी से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।

प्रभावित ट्रेनें

  • ट्रेन 12197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • ट्रेन 12198 ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस
Advertisment

यह भी पढ़ें-

ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानिए भोपाल-इंदौर में कैसा रहेगा मौसम

MP में झुंडपुरा फर्जी कॉलेज: जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरू अविनाश तिवारी को हटाया, EOW ने दर्ज किया था धोखाधड़ी का केस

indian railway news north central railway train cancelled list bhopal division short terminate Train Cancellations Bhopal-Gwalior Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें