Advertisment

UP NEWS: 70 साल की नूरजहां बोलीं-घर में बिजली नहीं, पुलिस ने कर दिया घर रोशन

बुलंदशहर जिले की एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा एक बुजुर्ग महिला के घर पर बिजली कनेक्शन लगवा कर उनको अंधेरे से निजात दिलाई।

author-image
Bansal news
UP NEWS: 70 साल की नूरजहां बोलीं-घर में बिजली नहीं, पुलिस ने कर दिया घर रोशन

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले की एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा एक बुजुर्ग महिला के घर पर बिजली कनेक्शन लगवा कर उनको अंधेरे से निजात दिलाई।

Advertisment

मिशन शक्ति अभियान

पुलिस सूत्रों के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत कुछ दिन पहले अगौता थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में महिला सशक्तिकरण हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया था।

एक बुजुर्ग महिला नूरजहां ने बताया

इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला नूरजहां ( करीब 70 वर्ष) द्वारा बताया गया कि उनके घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं हैं जिससे वह गर्मी से परेशान हैं। इसी क्रम में सोमवार को अनुकृति शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक (थाना अगौता) जितेन्द्र कुमार सक्सेना के साथ खेड़ा गांव पहुंचकर बिजली विभाग से संपर्क कर महिला के घर पर कनेक्शन कराया तथा उन्हें पंखा भी दिया गया।

आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने की ट्वीट

आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते ट्वीट किया है 'मेरे जीवन का स्वदेश क्षण। नूरजहां चाची के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना सचमुच उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है। उनके चेहरे पर मुस्कान बेहद संतुष्टिदायक थी।

Advertisment

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने वीडियो किया शेयर

एसएचओ जितेंद्र जी और पूरी टीम को धन्यवाद।’’आईपीएस अनुकृति शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अनुकृति शर्मा अन्य पुलिस वालों के साथ नूरजहां के घर में मौजूद हैं।

नूरजहां का चेहरा खिल उठा

कमरे में एक बल्ब टंगा है, तभी आईपीएस अनुकृति शर्मा नूरजहां से कहती हैं कि बल्ब की तरफ देखो, घर में भी बिजली आने वाली है। तभी बल्ब जल जाता है और महिला के घर में बिजली आ जाती है। बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा खिल उठता है।

https://twitter.com/ipsanukriti14/status/1673370605838807043?s=20

वहां मौजूद सभी लोग खुश हो जाते हैं। नूरजहां भी खुशी में आईपीएस की पीठ थपथपाने लगती हैं। वीडियो में बिजली लगने की खुशी नूरजहां के चेहरे पर साफ झलक रही हैं। पुलिसकर्मी नूरजहां को बिजली लगने की खुशी में मिठाई खिलाते हैं तो नूरजहां भी आईपीएस शर्मा को एक मिठाई का टुकडा खिलाती हैं।

Advertisment

शर्मा टेबल पंखा चलाकर भी दिखाती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें: 

Tomato Hike Price: सब्जी बाजारों में महंगे टमाटरों की बहार, तमिलनाडु में गरीबों को मिलेगी राहत

WEST BENGAL: खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, उतारे जाने पर ममता बनर्जी को आई चोटें

Advertisment

Shahdol: मिलिए शहडोल के देवेश सिंह से, जो गूगल ब्वॉय के नाम से हैं मशहूर

Ireland cricket team: जिम्बाब्वे में आपस भिड़ेंगे आयरलैंड और यूएई, सबकी निगाहें टिकी हैं इन टीमों पर

Indore Vande Bharat Train: बाबा महाकाल को वंदे भारत ट्रेन में कराया सफर, यात्रियों ने लगाए नारे

UP News Bulandshahr News यूपी न्यूज IPS आईपीएस summer बुलंदशहर न्यूज Anukriti Sharma Video Electricity Connections IPS Anukriti Sharma अनुकृति शर्मा बिजली कनेक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें