/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ददाज.jpg)
Noodles In Road pothole: भारत हो या फिर विदेश हर कोई सड़क के गड्ढों से परेशान ही रहते है जहां पर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने के दौरान अक्सर गड्ढे नजर आए ही है ऐसा ही मामला यूके में हुआ जहां पर शख्स को सड़क के गड्ढों ने इतना परेशान किया कि, वो खुद इसे सही करने लगा वो गिट्टी या सीमेंट से नहीं बल्कि नूडल्स ने इन गड्ढों को भरने लगा। यह नजारा ट्रेंड कर रहा है।
जानिए क्या किया शख्स ने
यहां पर शख्स की बात की जाए तो, ये UK में रहने वाले मार्क मोरेल (Mark Morell) है जिन्हें सड़कों पर दिखने वाले गड्ढे अच्छे नहीं लगते थे जिससे वे हमेशा परेशान हुए इसे लेकर अधिकारियों का ध्यान समस्या की तरफ़ खिंचने के लिए मार्क ने ऐसा कहा कि, मार्क सड़क के गड्ढों को नूडल्स से भर रहे हैं. ड्राइवर्स को सड़क के गड्ढों के नुकसान के बारे में अच्छे से पता है. अगर गाड़ी स्पीड में हो और गड्ढों के ऊपर से गुज़रे तो पीठ में दर्द होने लगता है।
मनाएगें गड्ढो का जन्मदिन
आपको बताते चले कि, मार्क ने पहले सड़क के गड्ढों में रबर के बत्तख रखने के बारे में सोचा था. उन्होंने गड्ढों का जन्मदिन मनाने और उन्हें केक खिलाने की भी योजना बनाई. जब ये प्लान कामयाब नहीं हुए तब उन्होंने पॉटहोल्स को पॉट नूडल्स से भरने का निर्णय लिया है। मार्क ने अपने शहर Brackley की सड़कों में मौजूद गड्ढों को नूडल्स से भरना शुरू किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें