/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kajue.jpg)
Noodle Snow Video Viral: देश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर बरकरार है वहीं पर इस मौसम का कोई आनंद वेकेशन के साथ ले रहा है तो वहीं पर कई अपने घरों में रजाई में दुबककर रहना पसंद कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी सर्दी के मौसम में गर्मागर्म नूडल का मजा ले रहे है तो यह वीडियो आपको हैरान कर सकता है जहां पर एक शख्स ने कड़ाके की हाड़ जमा देने वाली ठंड में नूडल्स खाने का प्लान किया वैसे ही गर्मगर्म नूडल जम गया।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
यहां पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो इंस्टाग्राम पर voicesofjake नाम के एक अकाउंट से पोस्ट की गई है, जिसमें एक दाढ़ी वाले शख्स को साफ देखा जा सकता है तो वहीं युवक के मुंह पर भी बर्फ जम गई है। चेहरे पर ही जमी हुई बर्फ को देखा जा सकता है. इस दौरान जैसे ही वह अपनी गर्मागर्म नूडल्स को खाने के लिए चम्मच से उठाता है वह भी जम कर पत्थर बन जाती है. फिलहाल खाने को इस तरह से जमा हुआ देख ठंड का एहसास किया जा सकता है।
[video width="1080" height="1920" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/318652807_656110469589631_8873212750731444132_n-1.mp4"][/video]
जानें कितने मिले वीडियो का व्यू
आपको बताते चलें कि, वीडियो को सोशल मीडिया पर 12 लाख 66 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ ही 41 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो में जमा देने वाली ठंड को देख यूजर्स सहमे नजर आ रहे हैं. वीडियो में ठंड को देख दंग हुए यूजर्स लगातार इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें