/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Loksabha-Chunav.jpeg)
हाइलाइट्स
फॉर्म में सत्यापित मतदाता सूची, दो जगह हस्ताक्षर नहीं थे
निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है सपा
बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के सामने नहीं मजबूत प्रत्याशी
Loksabha Chunav: खजुराहो लोकसभा सीट पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मैदान में उतारा था। जिसका नामांकन रद्द हो गया है।
सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने नामांकन जमा करते समय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और आवेदन में प्रतिपूर्ति करने वाले नियमों का पालन नहीं किया।
इसका खामियाजा जिला निर्वाचन अधिकारी (Loksabha Chunav) ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।
अब सवाल यह है कि यहां से बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद वीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1776172355108139350
यहां से अब वीडी को टक्कर देने वाला उम्मीदवार कौन है, क्या बीजेपी का खजुराहो लोकसभा सीट पर वॉकओवर मिल गया है या फिर कोई अन्य उम्मीदवार है, जो बीजेपी के दिग्गज वीडी को चुनावी मैदान में करारी टक्कर देगा यह जानना आपके लिए भी जरूरी हो गया है।
आइये इस बारे में हम विस्तार से खजुराहो सीट का चुनावी गणित और वीडी शर्मा को टक्कर देने वाले उम्मीदवार के बारे में बताते हैं-
4 अप्रैल थी आखिरी तारीख
खजुराहो लोकसभा सीट (Loksabha Seat Khajuraho) से सपा प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया था। I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत एमपी में कांग्रेस ने सपा को एक सीट खजुराहो दी थी। जहां मीरा यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
नामांकन (Loksabha Chunav) जमा करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल थी। आज मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
सपा ने बदला था उम्मीदवार
बता दें कि खजुराहो (Loksabha Seat Khajuraho) से सपा ने हाल ही में टिकट बदलकर मीरा दीपक यादव को दिया था। सपा ने पहले मनोज यादव को टिकट दिया था, लेकिन दो दिन बाद टिकट को बदल दिया गया था।
नामांकन निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1776212116892237945
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी (Loksabha Chunav) के नामांकन निरस्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इसे खुलेआम लोकतंत्र की हत्या बताया है। वहीं इस मामले की जांच की मांग की है।
इसको लेकर उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।
कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा।
जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे।
भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी।
इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।
कलेक्टर को दिया आवेदन
बताया जा रहा है कि नामांकन (Loksabha Chunav) पत्र पर मीरा यादव के कुछ जगह हस्ताक्षर नहीं थे, इसलिए नामांकन सत्यापन के दौरान उनके नामांकन को जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर ने रद्द कर दिया।
वही नामांकन रद्द होने के बाद मीरा यादव के पति दीपनारायाण यादव ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने फिर से मौका देने की बात कही है।
इसलिए नामांकन हुआ रद्द
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Loksabha-Chunav-2-399x559.jpeg)
रिटर्निंग ऑफिसर व पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने सपा प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म के रिजेक्ट (Loksabha Chunav) होने की वजह बताई।
उन्होंने बताया कि फॉर्म में सत्यापित मतदाता सूची संलग्न नहीं थी। फॉर्म में दो जगह हस्ताक्षर नहीं हैं। इन कमियों की वजह से उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
पति सपा के दिग्गज नेता
आपको बता दे कि मीरा यादव निवाड़ी विधानसभा से विधायक रहीं है। उनके पति दीप नारायण यादव सपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं।
वह मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वह यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा से विधायक रहे हैं।
मीरा यादव 2008 में निवाड़ी विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक बनी थीं। इसी सीट से 2013, 2018 और 2023 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव हारीं।
वीडी को वॉक ओवर ?
अब खजुराहो लोकसभा सीट (Loksabha Seat Khajuraho) पर इंडिया गठबंधन किसे प्रत्याशी बनाएगी। यह बड़ा सवाल सामने खड़ा हो गया है, क्योंकि यहां नामांकन (Loksabha Chunav) दाखिल करने की तारीख भी निकल चुकी है और इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।
सपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद अब खजुराहो सीट पर बीजेपी के लिए जीत और आसान हो गई है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा को वॉक ओवर मिल गया है।
ऐसा माना जा रहा है, क्योंकि अब दूसरी पार्टी का कोई बड़ा नेता यहां चुनावी मैदान में नहीं है।
गठबंधन से कौन होगा उम्मीदवार
मीरा यादव का नामांकन निरस्त (Loksabha Chunav) होने के बाद अब यहां पर सपा किसे इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाएगी। इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।
वहीं सपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि खजुराहो से 15 उम्मीदवार मैदान में है। जिनसे चर्चा की जाएगी और एक किसी भी उम्मीदवार को पार्टी के लिए प्रत्याशी घोषित कर लेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें