Nokia latest Phone: नोकिया फोन को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। नोकिया स्मार्टफोन ने भारत में अपने दो नए मॉडल Nokia 110 4G, Nokia 110 2G को लॉन्च कर दिया है। जिसमें डिजिटल और पेमेंट सर्विस के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिया गया है। आइए जानतें है फोन बारे में पूरी डीटेल।
एक क्लिक से होगा पेमेंट
नोकिया के लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन Nokia 110 4G, Nokia 110 2G में सबसे खास बात यह है की इसमें बेस्ट फीचर्स कए रूप में यूपीआई स्कैम और पेमेंट सर्विस दिया गया है। जिससे एक क्लिक पर आप यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
कीमत
Nokia के इन दोनों फोन की कीमत अलग-अलग है। अगर बात करें Nokia 110 4G की तो इसे आप online या नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट से 2499 रुपये में तो Nokia 110 2G को 1699 रुपये की कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।
नोकिया 110 फीचर्स
फीचर्स की अगर बात करें तो Nokia 110 2G में फूल साइज कीपैड के साथ आपको 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो लगातार कॉलिंग के साथ 8 घंटे तक टिक सकती है। इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, एमपी3 प्लेयर जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं।
नोकिया 110 4G फीचर्स
Nokia 110 4G फोन में अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें Nokia 110 2G के सभी फीचर्स मौजूद है सिवाय बैटरी के। इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 1450mAh का बैटरी सपोर्ट दिया गया है, जो नोकिया 110 2G से थोड़ा ज्यादा बैटरी बैकअप देती है।
ये भी पढ़ें :
Hottest Day On Earth: धरती का सबसे गर्म दिन किया गया दर्ज, वैज्ञानिकों ने कही ये बात
Jude Anthony Joseph: लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे नई फिल्म की घोषणा, 2018 फिल्म हुई थी सुपरहिटN
Raipur News: गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सीएम बघेल आज ट्रांसफर करेंगे 18 करोड़ 47 लाख रुपयेo
Viral Video: पुलिसवाले ने महिला को जमीन पर फेंका, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Nokia latest phone, Nokia Phone, Nokia 110 4G, Nokia 110 2G, Nokia 110 4G launch, Nokia new phone launch, Nokia latest phone, नोकिया 110 2G latest phone Nokia