Nokia C2 2nd एडिशन सस्ती कीमत में हुआ उपलब्ध, कीमत लगभग 6,500 रुपये

डेढ़ महीना पहले Nokia ने Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, और Nokia C21 Plus को लॉन्च किया था। फरवरी के अंत में लॉन्च हुए तीनों फोन बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किए गए थे। इनमें से Nokia C2 2nd Edition का प्राइस और उपलब्धता कन्फर्म हो गई है। फोन देखने में काफी साधारण है और उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपना हैंडसेट अपग्रेड करना चाहते हैं।
क्या है इसकी कीमत
Nokia C2 2nd Edition की कीमत लगभग 6,500 रुपये है। यह फोन यूरोप में खरीद के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि फोन जल्द ही अफ्रीका और अमेरिका में भी उपलब्ध होगा। इसे ग्रे और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
इसमें क्या है खास
Nokia C2 2nd Edition एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो Android 11 (Go एडिशन) पर चलता है। हैंडसेट सिंगल सिम ऑप्शन के साथ भी आता है। फोन में 5.7 इंच का FWVGA डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 960 x 480 पिक्सल है। हैंडसेट में क्वाड कोर MediaTek प्रोसेसर है जिसे 1 जीबी और 2 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। Nokia C2 2nd Edition में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश दिया गया है। यह 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए नोकिया सी2 सेकंड एडिशन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, वायरलेस FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलता है। डिवाइस में 2,400mAh की रिमूवेबल बैटरी है। यह 5W चार्जिंग के साथ आता है। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सिलरोमीटर का सपोर्ट है।
0 Comments