Advertisment

Noida Viral Video: सीएम योगी के राज में दबंगई, दुकान में घुस कर दुकानदार को पीटा, घटना का वीडियो वायरल

ttar-pradesh-noida-news-viral-cctv-video-grocery-stores-sector-49-crime

author-image
anurag dubey
Noida Viral Video: सीएम योगी के राज में दबंगई, दुकान में घुस कर दुकानदार को पीटा, घटना का वीडियो वायरल

हाइलाइट्स 

  • दबंग दुकानदार को पीटते नजर आ रहे रहे हैं
  • किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई 
  • बहस मारपीट में तब्दील हो गई
Advertisment

Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दंबंगो की दंबगई बढ़ने लगी है।  दंबंगई इतनी बढ़ गई है कि दुकानदार को दुकान के अंदर जमकर पीटा जा रहा है। ऐसा ही वीडियो नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र का वायरल हो रहा है। जिसमें दबंग दुकानदार को पीटते नजर आ रहे रहे हैं। 

बहस मारपीट में तब्दील हो गई

जानकारी के मुताबिक, मामला नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र बरौला गांव का बताया जा रहा है, यहीं पीड़ित की ग्रोसरी की दुकान है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में है और उसी वक्त कुछ लोग दुकान के अंदर आते हैं और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती है और बहस मारपीट में तब्दील हो गई। 

— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) June 14, 2025


दुकानदार को दुकान से बाहर निकाल के पीटा

शख्स पीटते हुए दुकानदार को उसकी दुकान से बाहर निकाल लाता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का सीसीटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। उसके बाद इसे किसी ने वायरल कर दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। यह पूरी घटना बरौला गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। 

Advertisment

Kailash Mansarovar Yatra: जाना चाहते हैं कैलाश मानसरोवर, ये राज्य दे रहा घूमने के लिए 1 लाख, देखें डीटेल्स

लाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। धार्मिक मामलों के विभाग ने पात्र तीर्थयात्रियों के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। यह सहायता उन लोगों पर लागू होती है जो सरकार द्वारा आयोजित यात्रा में भाग लेते हैं और जो स्वतंत्र रूप से या निजी एजेंसियों के माध्यम से यात्रा करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

uttar pradesh news Noida News Noida crime Viral CCTV Video Grocery Stores Video Sector 49 case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें