नई दिल्ली। नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को यानी आज दोपहर सुरक्षित तरीके से ढहाने के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों टावर कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं और इन्हें 15 सेकंड से भी कम समय में ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से ढहा दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि ये भारत में अब तक की सबसे ऊंची संरचनाएं होंगी जिन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। परिवार और बच्चों सहित कई लोग शनिवार और रविवार की रात घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने दोनों टावर के वीडियो बनाए। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और सुरक्षित विध्वंस के लिए तैयारी की गई हैं। ट्विन टावर रविवार दोपहर ढाई बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ढहाए जाएंगे।’’ उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इन टावर को गिराया जा रहा है जिसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जाएगा। अदालत ने एमराल्ड कोर्ट सोसायटी परिसर के भीतर इन टावर के निर्माण में मानदंडों का उल्लंघन पाया था।
सेक्टर 93ए में एमराल्ड कोर्ट और पास के एटीएस विलेज सोसाइटी के लगभग 5,000 निवासियों को रविवार सुबह सात बजे तक अपना परिसर खाली करना है, जबकि लगभग 3,000 वाहनों को हटाया जाना है। निवासी अपने 150-200 पालतू जानवरों को भी साथ ले जाएंगे। इनमें से कई निवासी शनिवार को ही चले गए, कुछ दिल्ली-एनसीआर में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर जा रहे हैं,वहीं कुछ लोग छुट्टियां लेकर उत्तराखंड और राजस्थान चले गए हैं।
ट्विन टावर से एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी की एस्टर 2 और एस्टर 3 इमारत सिर्फ नौ मीटर दूर हैं। अधिकारियों ने कहा कि विध्वंस इस तरह से किया जाएगा ताकि अन्य इमारतों को कोई संरचनात्मक नुकसान न हो। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर सवा दो बजे से दोपहर पौने तीन बजे तक बंद रहेगा। नोएडा में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, विस्फोट के वक्त घटनास्थल के ऊपर एक समुद्री मील के दायरे में हवाई क्षेत्र भी कुछ समय के लिए उड़ानों के वास्ते बंद रहेगा।
टावर के विध्वंस में शामिल कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने शनिवार को कहा कि तीन विदेशी विशेषज्ञों, भारतीय विध्वंसक चेतन दत्ता, एक पुलिस अधिकारी और खुद मेहता सहित केवल छह लोग विस्फोट के लिए बटन दबाने के वास्ते निषिद्ध क्षेत्र में रहेंगे। प्राधिकरण ने विशेष रूप से सेक्टर 93, 93ए, 93बी, 92 में पास की सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रेस्टीज, पार्श्वनाथ सृष्टि, गेझा गांव के और अन्य निवासियों को दोपहर ढाई बजे के बाद मास्क पहनने के लिए कहा है।