Advertisment

Noida Ramayana Video Viral: जब रेस्तरां-बार में स्क्रीन पर चल गया रामायण का डब वीडियो, मचा बवाल

नोएडा के एक रेस्तरां-बार में बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण का डब किया गया वीडियो चल जाने के मामले में बड़ा बवाल मच गया जिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

author-image
Bansal News
Noida Ramayana Video Viral: जब रेस्तरां-बार में स्क्रीन पर चल गया रामायण का डब वीडियो, मचा बवाल

नोएडा। Noida Ramayana Video Viral  इस वक्त की बड़ी खबर नोए़़डा से सामने आ रही है जहां पर नोएडा के एक रेस्तरां-बार में बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण का डब किया गया वीडियो चल जाने के मामले में बड़ा बवाल मच गया जिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisment

जानिए कैसा रहा वीडियो

आपको बताते चलें कि,इस कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस रावण के पात्र दिख रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में आधुनिक संगीत बजता सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर धारावाहिक के डब किए गए वीडियो की क्लिप सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है।

[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/BQzfwJP4Yvvkuz_1.mp4"][/video]

जानिए मामले में क्या बोले पुलिस 

आपको बताते चलें कि, इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, 'वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।'उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हौ और बार के मालिक मीनांक कुमार और प्रबंधक अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डीजे संचालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। यहां पर आरोपित करते हुए बताया कि, भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (सद्भावना के लिए हानिकारक कार्य या सार्वजनिक शांति भंग कर सकने वाला कार्य) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisment
Noida News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें