/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-07-31-at-11.43.22-AM.jpeg)
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरोला बाजार में कई दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस Noida Police ने दो नाबालिगों सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल फोन, नकदी तथा लाखों रुपए के सामान व अवैध हथियार बरामद किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के बाजार में विवेक गुप्ता, राजेश गोयल, राजेंद्र गोयल, राम भजन समेत कई दुकानदारों ने 22 जुलाई को अपनी दुकानों में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर शनिवार को श्याम, सौरव, रवि तथा सचिन उर्फ चीनू और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि, इनके पास से पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल फोन, 18,500 रुपए नकद तथा लाखों रुपए के समान, पीतल के नल आदि बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दिन में मजदूरी करते तथा रेकी कर दुकानों व घरों मे चोरी करते। उन्होंने बताया कि, आरोपी नशे के आदी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें