/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नोएडा, 19 जनवरी (भाषा) नोएडा में पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस मंगलवार रात जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों को रूकने को कहा गया। इस दौरान, बदमाश पुलिसकर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने लगे।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सचिन के पैर में लगी है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि सचिन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से साढे दस हजार रुपए नगदी, देसी तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
भाषा सं आशीष
आशीष
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें