Advertisment

Noida News: अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Noida News: अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस Noida News: Five people committed suicide in different incidents, police engaged in investigation

author-image
Bansal News
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर पांच लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले राहुल नामक व्यक्ति का शव सोमवार को उसके घर में मिला है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाले पंकज ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisment

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली अंजू देवी (45) ने अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली है तथा अपने पति को छोड़कर याकूबपुर गांव में रह रही थी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरिकिशन नामक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। अत्यंत गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली मुस्कान नामक युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है।

इस बीच, सेक्टर-20 थाने के बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि थाना के बाहर स्थित चाय की दुकान पर हरिया (35) नामक युवक करीब 10 वर्ष से काम कर रहा था। बीती रात को वह दुकान में मूर्छित अवस्था में मिला। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, सेक्टर-26 में रहने वाली एक महिला ने पंजाब के मोहाली में रहने वाले अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।एक अन्य घटना में सेक्टर-49 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी 11 वर्षीय बेटी दो दिनों से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी 11 दिसंबर से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment
Suicide Suicide Case Noida Police Noida Breaking News Noida News Latest noida News noida Greater Noida NOIDA latest news Noida Police latest news Noida Police news noida dm noida dm news greater noida news Noida News Today noida fire news greater noida jewar airport noida international airport kidnapping in greater noida noida curfew noida school news noida toddler news 7 noida sucide girl commits suicide greater noida crime noida doctor suicide noida girl suicide noida news live noida property price noida sector 27 suicide noida sucide noida sucide 7 noida sucide holi news noida sucide news noida suicide noida suicide case noida suicide news noida suicide news in hindi noida suicide news today noida suicide video student suicide suicide in noida suicide in noida stadium suicide in noida today today news noida woman suicide noida
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें