Advertisment

Deputy Commissioner Suicide: नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदे GST डिप्टी कमिश्नर, गिरते ही मौत, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Deputy Commissioner Suicide: उत्तर प्रदेश के नोएडा में  GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह के 15वीं मंजिल से कूदने का मामला सामने आया है 15 वीं मंजिल से गिरते ही मौके पर उनकी मौत हो गई, मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

author-image
Bansal news
Deputy Commissioner Suicide: नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदे GST डिप्टी कमिश्नर, गिरते ही मौत, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

हाइलाइट्स 

  • नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदे GST डिप्टी कमिश्नर
  • दो साल से झेल रहे थे तनाव
  • संजय सिंह को 6 साल से कैंसर था
Advertisment

Deputy Commissioner Suicide: उत्तर प्रदेश के नोएडा में  GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह के 15वीं मंजिल से कूदने का मामला सामने आया है 15 वीं मंजिल से गिरते ही मौके पर उनकी मौत हो गई, मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

जानकार के मुताबिक,पूरा मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। घटना नोएडा के सेक्टर-75 एपेक्स सोसाइटी की है। GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह  के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उनको तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: Kanpur News: ऑनलाइन ठगी से परेशान होकर B.Tech स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सुसाइड से पहले ट्रांसफर किए 28 हजार

Advertisment
अंतिम स्टेज के कारण वह लंबे समय से तनाव में थे

पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि, संजय सिंह को 6 साल से कैंसर था। अंतिम स्टेज के कारण वह लंबे समय से तनाव में थे। लगातार चल रहे इलाज की वजह से टूट गए थे, हमेशा परेशान रहते थे। घर में ज्यादा किसी से बात भी नहीं करते थे। इस कदर बीमार थे कि ज्यादा चल फिर नहीं पाते थे। हमेशा कुर्सी पर बैठे रहते थे।

2 साल से झेल रहे थे तनाव 

संजय सिंह गाजियाबाद में लगभग 2 साल से तैनात थे और वहां पर विभागीय सुप्रीम कोर्ट संबंधी कार्य देख रहे थे। हाल ही में, लगभग 7 दिन पहले, उन्हें गाजियाबाद के सेक्टर-2 में चार्ज मिला था, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया था और घर पर ही थे।

publive-image

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इस बीच, पुलिस एक मामले की जांच कर रही है और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, फ्लैट से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संजय सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं, जिनमें से एक गुरुग्राम में नौकरी करता है और दूसरा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है।

Advertisment

UP Cabinet Meeting: यूपी में कैबिनेट की बैठक, योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होंगे अहम फैसले

UP Cabinet Meeting:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा, मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावों को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

uttar pradesh news Noida News noida suicide suicide in noida gst department deputy commissioner Sanjay Singh GST deputy commissioner Sanjay Singh suicide Deputy Commissioner GST Sanjay Singh suicide GST officer Sanjay Singh Noida suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें