/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/noida.jpg)
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 113 थना क्षेत्र के पर्थला गांव में बुधवार की देर रात को एक इंजन आयल के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पर्थला गांव के रहने वाले टीटू यादव पुत्र सुभाष यादव का पर्थला गांव में ही मोबिल आयल का गोदाम है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम में बुधवार की देर रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आज तड़के आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण लिया था। उन्होंने बताया कि मोबिल आयल के बंद डब्बे रह-रहकर फट रहे थे, और गोदाम काफी बड़ा था जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग ने वहां रह रहे लोगों को बाहर निकाला तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें