Advertisment

YEIDA Film City: नोएडा में बनेगी देश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी, 25 जून से 80 एकड़ जमीन पर शुरू होगा निर्माण कार्य

Noida International Film City Project 2025; नोएडा के सेक्टर-21 में देश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण की शुरुआत 25 जून से होने जा रही है

author-image
Shaurya Verma
Noida Film City Project Details YEIDA Sector-21 zxc

हाइलाइट्स

  • नोएडा में 25 जून से इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण
  • 80 एकड़ में स्टूडियो, यूनिवर्सिटी और शूटिंग हब
  • एशिया की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी बनने की तैयारी
Advertisment

YEIDA Film City: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का सपना अब साकार होने की ओर अग्रसर है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में बनने वाली इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य 25 जून से शुरू हो सकता है, जिससे भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया की सबसे अत्याधुनिक फिल्म सिटी के निर्माण की शुरुआत होगी। हालांकि निर्माण कार्य की पहले डेट 18 जून फिक्स की गई थी। लेकिन अब ये डेट चेंज हो कर 25 जून तय कर दी गई है।

80 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण, मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण के मास्टर प्लान को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। इसके तहत 80 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियो, यूनिवर्सिटी और शूटिंग से जुड़ी अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस क्षेत्र में से 26 एकड़ भूमि को ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित किया गया है, जबकि 54 एकड़ भूमि फिल्म गतिविधियों के लिए आरक्षित की गई है।

24 महीने में होगा निर्माण कार्य पूरा

फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा के सीईओ असीष भूटानी ने पूर्व में 230 एकड़ भूमि के लिए लेआउट प्रस्तुत किया था, लेकिन उसमें बदलाव कर अब 80 एकड़ का संशोधित नक्शा पास किया गया है। यह नक्शा औपचारिक रूप से बोनी कपूर को सौंप दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य 25 जून से शुरू होकर अगले 24 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisment

देरी पर लगेगा जुर्माना

फरवरी 2025 में कंपनी को 230 एकड़ भूमि का कब्जा दे दिया गया था, लेकिन नक्शे की स्वीकृति में देरी के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था। अब मंजूरी मिलने के बाद, यदि निर्माण में कोई और देरी होती है, तो कंपनी पर प्रति दिन ₹1.5 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये सुविधाएं होंगी फिल्म सिटी में

विश्वस्तरीय फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट

हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर शूटिंग के लिए रनवे व हेलीपैड

सांसद गैलरी, समुद्र, चार धाम जैसे विशेष सेट

ऊर्जा और विविध विषयों पर आधारित लोकेशंस

एशिया की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी बनने की ओर

इस परियोजना के पूर्ण होते ही नोएडा की इंटरनेशनल फिल्म सिटी न केवल भारत की पहली, बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी और तकनीकी रूप से आधुनिक फिल्म सिटी बन जाएगी। यह वैश्विक स्तर पर फिल्म निर्माण की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी, जिससे उत्तर भारत में फिल्म उद्योग को एक नई उड़ान मिलेगी।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 18 जून को मानसून देगा दस्तक, IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और बिजली का अलर्ट

Advertisment

UP Weather heavy rain alert IMD monsoon entry 18 June update zxc

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में मानसून ने दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैलने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

cm yogi adityanath greater noida news noida international airport Greater Noida Film City YEIDA Film City YEIDA Film City Sector 21 Noida International Film City Project Noida Sector-21
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें