/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/noida-earthquake.jpg)
Noida Earthquake: राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में बुधवार रात 1.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप रात आठ बजकर 57 मिनट पर आया जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में छह किलोमीटर की गहराई में था। सतह पर बमुश्किल 1.5 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया।
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1691842378490134974?s=20
एनसीएस ने बताया कि इससे पहले बुधवार को शाम करीब छह बजे उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया।
सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका कम ही महसूस होता है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी भूकंप
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर आए भूंकप का केंद्र राजौरी के पहाड़ी इलाकों में था।
एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर, 33.33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.20 डिग्री देशांतर पर था।
बुधवार को उत्तराखंड में आया था
एनसीएस ने बताया कि इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था।
5 अगस्त को दिल्ली समेत उत्तर भारत में हुआ था महसूस
अभी कुछ दिनों पहले भी देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। 5 अगस्त को हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में 5.8 की रफ्तार से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे इसी वजह से भारत की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसे महसूस किया गया था।
ये भूकंप के झटके करीब रात 9 बजे के आस पास देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें:
Himachal Pradesh: नहीं थम रहा बारिश का कहर, कई इलाकों में हुए भूस्खलन, पढ़ें पूरी खबर
Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल
noida earthquake, earthquake, delhi earthquake, maharashtra earthquake, uttarakhand earthquake, भूकंप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें