नोएडा । नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में सड़क निर्माण का काम कर रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, शुक्रवार शाम को काम करने के बाद मजदूर मोटर चला कर पानी से हाथ- पैर धोने लगे। इसी बीच मजदूर धर्मेंद्र को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास शुक्रवार शाम को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया की एक अन्य घटना में थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आइटीबीपी के परिसर में काम करते समय मोहनलाल साहू (41) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। भाषा सं शोभनाशोभना