नोएडा। नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर के पास बीती रात एक कार पलटने से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतीक श्रीवास्तव (22) ग्रेटर नोएडा के स्टेलर ओमीक्रान सोसाइटी में रहते थे। बीती रात वह अपने दोस्त ध्रुव तथा राजा के साथ कार से परी चौक से अपने घर की तरफ जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि तभी भट्ठा गोल चक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रतीक की मौत हो गई। वह टूंडला के रहने वाले थे।