Advertisment

Noida Big Breaking: आवारा कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे को बनाया शिकार ! इलाज के दौरान तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Noida Big Breaking: आवारा कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे को बनाया शिकार !  इलाज के दौरान तोड़ा दम

नोएडा। Noida Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में कुत्तों के हमले से एक 7 महीने के बच्चे ने दम तोड़ दिया। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया था।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, यह घटना  नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी  की है जहां पर सोसायटी के अंदर आरडी स्कूल के साथ में सड़क का निर्माण चल रहा है। वहां बच्चे की मां और पिता काम कर रहे थे। पास में ही बच्चा बैठा था। उसी समय कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे के पेट में गहरा जख्म हुआ। आनन-फानन में काम करा रहे ठेकेदार वीरेंद्र ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इमरजेंसी में इलाज शुरू किया।

डॉग लवर्स डालते है खाना 

यहां पर घटना को लेकर आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स कुत्तों को जहां तहां खाना डालते हैं, जबकि सोसायटी में फीडिंग पॉइंट बनाया गया है। इस सोसायटी में पहले भी कुत्तों के हमले की खबरें आ चुकी हैं।इस घटना को लेकर लोगों में रोष है।

UP Samachar Noida News dog attack news dog bites child lotus boulevard society Yatharth Hospital कुत्ते ने काटा बच्चे को कुत्ते ने काटा यथार्थ हॉस्पिटल लोटस बुलेवर्ड सोसायटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें